Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Chook Maaf: पैसा वसूल निकली राकुमार राव की भूल चूक माफ, इन 5 कारणों से हुई हिट

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 12:30 PM (IST)

    Bhool Chook Maaf Success अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ इन दिनों सिनेमाघरों में ऑडियंस की पहली पसंद बनी हुई है। शानदार कहानी के दम पर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धुआंधार कलेक्शन करके दिखाया है। ऐसे में हम आपको भूल चूक माफ की सफलता के 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    क्यों हिट हुई भूल चूक माफ (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 23 मई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में भूल चूक माफ को रिलीज किया गया। राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर इस मूवी ने अपनी शानदार की बदौलत बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ी और कमाल का कलेक्शन कर दिखाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम बजट वाली भूल चूक माफ की सफलता का शोर इस वक्त खूब मच रहा है। ऐसे में आज हम आपको इस मूवी की सफलता के उन 5 कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से ये एक पैसा वसूल फिल्म के तौर पर सामने आई है। 

    कहानी का प्लाट शानदार

    भूल चूक माफ एक टाइमलूप कॉमेडी फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं, जो अंत तक आपको बांध के रखेंगे। एक कॉमेडी मूवी के अलावा राजकुमार राव की भूल चूक माफ ऐसा मैसेज देती है, जो समाज में बेरोजगारी की मारामारी के लिए चल रही धांधली पर गौर फरमाती है। कुल मिलाकर फिल्म की कहानी इसकी यूएसपी रही है और यही इसकी सक्सेस का बड़ा कारण भी माना जा रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Review: निर्देशक की 'भूल' के कारण राजकुमार से हुई 'चूक'? क्या है फिल्म की कहानी

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    स्टार कास्ट की उम्दा एक्टिंग

    राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा भूल चूक माफ में संजय मिश्रा, सीमा पहवा, जाकिर हुसैन और रघुवीर यादव जैसे कई कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीता है। बड़े ही नेचुलर तरीके से इन्होंने एक्टिंग की और किरदारों में जान फूंकी है। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    भाषा में लोकल टच

    राजकुमार राव की ज्यादातर फिल्मों में देखा गया है कि वह लोकल भाषा का इस्तेमाल काफी अधिक करते हैं। उदाहरण के तौर पर आप स्त्री 2 का नाम भी ले सकते हैं। भूल चूक माफ में भी ऐसा ही देखने को मिला है। फिल्म में राजकुमार ने बनारस के रहने वाले रंजन त्रिपाठी की भूमिका निभाई है और भोजपुरी भाषा का उन्होंने खूब यूज किया है। अन्य कैरेक्टर्स भी इसे बोलते हुए दिखाई दिए हैं। 

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    मैडाक फिल्म्स की पेशकश

    कमर्शियल तौर पर किसी भी फिल्म के सफल होने का बड़ा कारण उसके प्रोडक्शन हाउस को भी माना जाता है। निर्माता दिनेश विजान मैडाक फिल्म्स के बैनर तले भूल चूक माफ का निर्माण हुआ है और बीते कुछ सालों से इस प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गई मूवीज सक्सेसफुल रही हैं। खासतौर पर राजकुमार राव और दिनेश की जोड़ी का साथ फैंस को खूब रास आता है। बता दें कि 50 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने अब तक 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सफलता का स्वाद चखा है.

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    डायरेक्शन रहा कमाल

    भूल चूक माफ का डायरेक्शन करण शर्मा ने किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म के स्क्रीनप्ले को भी लिखा है। दोनों ही काम को उन्होंने बखूबी पूरा किया। पहले हाफ में किसी तरह से ऑडियंस को मूवी से बांधकर रखना है और क्लाईमैक्स सीन में क्या कुछ अजब-गजब होगा, उसको करण ने शानदार तरीके से पेश किया है। 

    ये भी पढ़ें- Bhool Chuk Maaf Box office: दूसरे संडे भूल चूक माफ ने धड़ल्ले से छापे नोट, कलेक्शन में हुआ मोटा इजाफा