'भूल चूक माफ' के बाद Maalik से धमाका करेंगे Rajkummar Rao, पहला मोशन पोस्टर आया सामने
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक के बाद एक शानदार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में धमाका कर रहे हैं। भूल चूक माफ की सफलता के बाद अब अभिनेता एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाले हैं। एक्टर की नई फिल्म मालिक (Maalik) का पहला मोशन पोस्टर सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इस वक्त भूल चूक माफ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में खूब पसंद की जा रही है। मूवी में टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट को दिखाया गया है। इस बीच एक्टर ने अपने फैंस को नया गिफ्ट दे दिया है। अभिनेता ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म मालिक (Maalik Movie) का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है। साथ ही एक्टर ने मूवी के टीजर रिलीज को लेकर भी जानकारी दी है।
कैसा है मालिक मोशन पोस्टर
राजकुमार राव के नए पोस्टर को देखने से लग रहा है कि एक्टर इस बार पर्दे पर कुछ हटकर किरदार निभाने वाले हैं। पिछले कुछ समय से वो एक ही तरह के रोल में नजर आ रहे थे जिसके कारण फैंस उन्हें कुछ अलग करते देखना चाहते थे। अब मालिक के लेटेस्ट पोस्टर के रिलीज होने के बाद लग रहा है कि राजकुमार राव ने अपने फैंस की चाहत को पूरा कर दिया है। अभिनेता इस बार सॉफ्ट रोल छोड़ एक इंटेंस अवतार में दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Spirit के लिए Deepika Padukone की फीस डिमांड कितनी सही? मणि रत्नम ने एक्ट्रेस के लिए कही ये बात
कब रिलीज होगी एक्टर की नई फिल्म
मोशन पोस्टर का कैप्शन शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, मालिक का आदेश है- उन्होंने आपको मिलने के लिए बुलाया है। साथ ही टीजर को लेकर भी जानकारी दी है। पोस्ट के मुताबिक फिल्म के पहला टीजर यानी 3 जून को दिन में 2 बजे रिलीज किया जाने वाला है। बता दें कि फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाने वाली है। फैंस ने पोस्ट के कैप्शन में एक्टर के नए लुक पर जमकर प्यार बरसाया है।
अब तक कितना कमा चुकी भूल चूक माफ?
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी ‘भूल चूक माफ’ ने 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। करण शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अब तक 61.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ‘भूल चूक माफ’ की कहानी वाराणसी में सेट है, जहां रंजन तिवारी (राजकुमार राव) और तितली मिश्रा (वामिका गब्बी) शादी करना चाहते हैं।
तितली के पिता की शर्त है कि रंजन को सरकारी नौकरी मिले। रंजन गलत तरीके से नौकरी हासिल कर लेता है, लेकिन एक टाइम-लूप में फंस जाता है, जहां वह बार-बार अपनी हल्दी का दिन जीता है।
ये भी पढ़ें- Housefull 5 का डबल एंडिंग एक्सपेरिमेंट बनेगा बॉलीवुड के लिए गेम चेंजर? जानिए ट्रेड विशेषज्ञों की राय
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।