Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Spirit के लिए Deepika Padukone की फीस डिमांड कितनी सही? मणि रत्नम ने एक्ट्रेस के लिए कही ये बात

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:06 AM (IST)

    Deepika Padukone इन दिनों संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट की फीस को लेकर हुए विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। फीस की डिमांड के कारण लोगों में एक्ट्रेस को लेकर अलग-अलग राय बंट गई है। अब इस मामले में फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक मणि रत्नम ने भी अपना पक्ष रखा है।

    Hero Image
    क्या दीपिका की फीस डिमांड वाजिब है? (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mani Ratnam On Deepika Padukone: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के हालिया फिल्म ‘स्पिरिट’ से बाहर होने की खबर ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। इस फिल्म में वह प्रभास के साथ नजर आने वाली थीं, लेकिन उनकी कुछ मांगों के कारण विवाद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दिग्गज फिल्ममेकर मणि रत्नम ने दीपिका का समर्थन करते हुए उनकी मांगों को जायज बताया है। दीपिका की मांगों में आठ घंटे की वर्किंग शिफ्ट, 20 करोड़ रुपये की फीस और प्रॉफिट शेयरिंग जैसी शर्तें शामिल थीं। इस मामले में मणि रत्नम ने खुलकर अपनी राय दी है।

    मणि रत्नम ने किया दीपिका का समर्थन?

    न्यूज18 की एक खबर के मुताबिक, इंटरव्यू में मणि रत्नम ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक जायज मांग है। मुझे खुशी है कि दीपिका ऐसी स्थिति में हैं कि वह यह मांग कर सकती हैं। एक फिल्ममेकर के तौर पर आपको इसे ध्यान में रखना चाहिए। यह कोई अनुचित मांग नहीं, बल्कि जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि नई मांओं के लिए काम और निजी जिंदगी में संतुलन बनाना जरूरी है। दीपिका, जो हाल ही में मां बनी हैं, अपनी बेटी दुआ के साथ समय बिताने के लिए आठ घंटे की वर्किंग शिफ्टकी मांग कर रही थीं। मणि रत्नम ने इसे स्वस्थ कार्य संस्कृति का हिस्सा बताया।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- 'जो ईमानदार हैं वह...', Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर क्या बोले Ajay Devgn?

    क्या थी विवाद की वजह?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने ‘स्पिरिट’ (Spirit movie controversy) के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस, प्रॉफिट शेयरिंग और तेलुगु में डायलॉग न बोलने की शर्त रखी थी। इन मांगों को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने ‘अनप्रोफेशनल’ बताया, जिसके बाद दीपिका को फिल्म से हटा दिया गया।

    Photo Credit- X

    उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया, जिन्हें 4 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। संदीप ने एक क्रिप्टिक ट्वीट में बिना नाम लिए दीपिका (Deepika Padukone demands) पर कहानी लीक करने का आरोप लगाया, जिसे उन्होंने ‘डर्टी पीआर गेम’ करार दिया।

    मामले पर इंडस्ट्री का रुख

    दीपिका के समर्थन में अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान जैसे सितारे भी सामने आए हैं। अजय ने कहा, “ज्यादातर ईमानदार फिल्ममेकर इसे समझते हैं।” सैफ ने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताना असल सफलता है। दीपिका ने स्टॉकहोम में एक फैशन गाला में शिरकत करते हुए कहा, “मैं उन फैसलों के साथ खड़ी हूं, जो मुझे सुकून देते हैं।” यह विवाद बॉलीवुड में वर्क-लाइफ बैलेंस (Bollywood work-life balance) की चर्चा को तेज कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- 'आज रिलीज होती तो जला दिए जाते थिएटर्स', Thug Life से पहले मणि रत्नम की इस फिल्म पर मचा था बवाल