Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जो ईमानदार हैं वह...', Deepika Padukone की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर क्या बोले Ajay Devgn?

    Updated: Thu, 29 May 2025 05:13 PM (IST)

    दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म स्पिरिट से अनप्रोफेशनल कहते हुए बाहर का रास्ता दिखाया । कहा जा रहा है कि शेड्यूल और फीस को लेकर निर्देशक और दीपिका के बीच सहमति नहीं बन पाई। अजय देवगन और काजोल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि दीपिका की डिमांड सही है या गलत।

    Hero Image
    अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण-संदीप रेड्डी वांगा के विवाद पर की बात / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि-2898 एडी के बाद दीपिका पादुकोण की जोड़ी साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म 'स्पिरिट' में बनने वाली थी, जिसके निर्देशन की कमान संदीप रेड्डी वांगा संभाल रहे हैं। हालांकि, फिल्म के शेड्यूल टाइम को लेकर और फीस को वजह से रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच बात नहीं बनी और दीपिका पादुकोण की जगह निर्देशक ने फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप रेड्डी वांगा ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' एक्ट्रेस को अनप्रोफेशनल बताते हुए उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया। निर्देशक और दीपिका पादुकोण के बीच हुए इस विवाद पर एक्ट्रेस के सिंघम को-स्टार अजय देवगन और काजोल ने रिएक्ट किया। अजय देवगन ने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की डिमांड पर क्या कहां, नीचे पढ़ें डिटेल्स: 

    अजय देवगन ने कहा ईमानदार को इससे दिक्कत नहीं होगी

    काजोल की अपकमिंग फिल्म 'मां' के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे अजय देवगन से जब संदीप रेड्डी वांगा और दीपिका पादुकोण के बीच 'स्पिरिट' को लेकर हुए मतभेद के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने जवाब देते हुए कहा,

    यह भी पढ़ें: "मैं अपने फैसलों पर अडिग हूं", Deepika Padukone ने संदीप रेड्डी वांगा के बयान पर तोड़ी चुप्पी

    "ऐसा नहीं है कि ये चीजें किसी को पसंद नहीं आएगी। अधिकतर जो ईमानदार निर्देशक-निर्माता होते हैं, उन्हें इस तरह की डिमांड से कोई दिक्कत नहीं होती है। इसके अलावा, एक मां होकर आठ घंटे काम करना बहुत है, कई लोग अब आठ और नौ घंटे की ही शिफ्ट करते हैं"। 

    ajay devgn_kajol

    Photo Credit- Instagram 

    अजय देवगन के अलावा काजोल ने भी दीपिका पादुकोण की डिमांड को सही बताते हुए बिना किसी का नाम लिए अभिनेत्री को सपोर्ट किया और कहा, "मुझे ये बात बहुत पसंद है कि आपको कम काम करना पड़े"। अजय देवगन ने आगे कहा, "ये पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में अधिकतर लोग इस बात को समझते हैं"। 

    संदीप रेड्डी वांगा ने लगाया था ये इल्जाम? 

    सोमवार को संदीप रेड्डी वांगा ने बिना एक्ट्रेस का नाम लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "सच्चा रंग..जब मैं किसी एक्टर को स्टोरी सुनाता हूं, तो उन पर 100% विश्वास रखता हूं। एक नॉन डिस्क्लोजर अग्रीमेंट हुआ था हमारे बीच, लेकिन ये करके तुमने बता दिया कि तुम किस तरह की इंसान हो। यंग एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी बाहर लेकर आना, क्या यही आपका फेमिनिज्म है"?   

    Photo Credit- X Review

    निर्देशक ने आगे कहा, "एक फिल्म मेकर के रूप में मैंने अपने क्राफ्ट को सालों दिए हैं। फिल्ममेकिंग मेरे लिए सबकुछ है,तुम ये नहीं समझ पाई, ना ही तुमको ये कभी समझ आएगा। ऐसा करो अगली बार पूरी कहानी बोलना, क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता, #डर्टीपीआरगेम"। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण की जगह इस फिल्म में तृप्ति डिमरी ने ली है। 

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone के Spirit से आउट होते ही भाभी 2 को मिला दमदार रोल, प्रभास के साथ आएंगी नजर