Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deepika Padukone के Spirit से आउट होते ही भाभी 2 को मिला दमदार रोल, प्रभास के साथ आएंगी नजर

    Updated: Sat, 24 May 2025 08:00 PM (IST)

    प्रभास की फिल्म स्पिरिट के बारे में पिछले दिनों ये खबर आई थी कि दीपिका पादुकोण को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। एक्ट्रेस की बढ़ती डिमांड्स की वजह से उन्हें फिल्म से एक्जिट कराया गया। हालांकि मेकर्स और एक्ट्रेस ने इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी। वहीं अब दीपिका की जगह एक नई अभिनेत्री ने ले ली है।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण और तृप्ति डिमरी साथ में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 में एनिमल की जबरदस्त सफलता के बाद, संदीप रेड्डी वांगा अपने अगले दो बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। डायरेक्टर बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क लेकर आने वाले हैं। इसके अलावा प्रभास के साथ वो स्पिरिट को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण  को फिल्म से किया आउट

    एक तरफ जहां एनिमल पार्क को लेकर कई सारी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं वहीं स्पिरिट को लेकर डिटेलिंग बहुत कम की गई है। पहले खबर थी कि मूवी में प्रभास के अपोजिट दीपिका पादुकोण को कास्ट किया जाएगा। बाद में कुछ तमिल मीडिया सोर्सेज ने इस बात को कंफर्म किया कि दीपिका ने मेकर्स के सामने कई सारी डिमांड्स रखी थीं। इसके अलावा वो मोटा पैसा मांक रही थीं जिससे नाराज होकर मेकर्स ने उनकी छुट्टी कर दी।

    यह भी पढ़ें: Sandeep Reddy की Spirit में Deepika Padukone को इस एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस? ज्यादा फीस मांगने पर हुईं बाहर

    View this post on Instagram

    A post shared by Triptii Dimri (@tripti_dimri)

    प्रभास के साथ पहली बार आएंगी नजर

    इसके बाद मेकर्स को एक नए चेहरे की तलाश थी। अब लग रहा है कि वांग की ये तलाश पूरी हो गई है। यह प्रभास और तृप्ति के बीच पहला ऑन-स्क्रीन सहयोग है। फिलहाल इस दिलचस्प जोड़ी को स्क्रीन पर देखना बेहतरीन होने वाला है। यह फिल्म निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा, भूषण कुमार और प्रणय रेड्डी वांगा के साथ तृप्ति का दूसरा कोलेबोरेशन है। इससे पहले वो एनिमल में नजर आई थीं।

    एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

    24 मई को तृप्ति डिमरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के साथ अपनी कास्टिंग की पुष्टि की। पोस्ट में उनका नाम ग्राफ़िक में अलग-अलग गई भाषा में लिखा, जिसका अंत स्पिरिट शीर्षक और नीचे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के नाम से हुआ था। उन्होंने कैप्शन में लिखा,"अभी भी यकीन नहीं कर पा रही हूं। इस यात्रा में भरोसा किए जाने के लिए बहुत आभारी हूं। शुक्रिया @sandeepreddy.vanga .. आपके विज़न का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।"

    फैंस के बीच बढ़ गई उत्सुकता

    हालांकि वांगा और दीपिका पादुकोण में से किसी ने भी इन दावों की पुष्टि नहीं की। दिलचस्प बात यह है कि त्रिप्ति ने एनिमल में अपनी भूमिका से नेशनल क्रश की प्रसिद्धि हासिल की। स्पिरिट के साथ, वह न केवल वांगा के साथ फिर से जुड़ रही हैं, बल्कि एक ऐसे प्रोजेक्ट में पैन-इंडिया स्टार प्रभास के साथ भी जुड़ रही हैं, जो काफी उत्सुकता पैदा कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: Prabhas की 'Spirit' से हुई Deepika Padukone की छुट्टी? बढ़ती डिमांड्स की वजह से नाराज हुए संदीप वांग रेड्डी