Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabhas की 'Spirit' से हुई Deepika Padukone की छुट्टी? बढ़ती डिमांड्स की वजह से नाराज हुए संदीप वांग रेड्डी

    Updated: Thu, 22 May 2025 11:53 AM (IST)

    दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone removed from Spirit) पिछले साल सितंबर में एक बेटी की मां बनी थीं। एक्ट्रेस उसके बाद से मैटरनिटी लीव पर हैं और इस समय मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। हालांकि बीते दिनों खबर आई कि एक्ट्रेस बहुत जल्द कमबैक करने वाली हैं। दीपिका को प्रभास के साथ एक मूवी में कास्ट किया जाना था जिसका नाम स्पिरिट है।

    Hero Image
    दीपिका पादुकोण और प्रभास की मूवी (फोटो- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कबीर सिंह (Kabir Singh) और एनिमल (Animal) के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म स्पिरिट को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में नजर आएंगे। ये एक पैन-वर्ल्ड रिलीज फिल्म है जिसमें प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी। मैटरनिटी लीव के बाद दीपिका की वापसी को लेकर इस फिल्म को उनके लिए बिग कमबैक माना जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका को फिल्म से किया आउट

    हालांकि अब जो खबर आ रही है वो वाकई काफी शॉकिंग है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। गुल्टे और ग्रेटआंध्र डॉट कॉम सहित कई तेलुगु आउटलेट्स के अनुसार, वांगा ने कथित तौर पर दीपिका को उनकी डिमांड्स की वजह से बाहर कर दिया है। इंसाइडर ने खबर दी कि दीपिका के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया गया है।

    यह भी पढ़ें: Deepika Padukone ने बताई सिनेमा में एक्ट्रेसेज की रियल वैल्यू, बोलीं- 'अब सजावट का सामान नहीं'

    एक्ट्रेस ने रखी थीं कुछ शर्तें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने डायरेक्टर के सामने फिल्म करने को लेकर कुछ शर्ते रखी थीं जिस पर उनका और निर्देशक का काफी ज्यादा टकराव हो रहा था। बाद में आकर ये चीजें इतनी ज्यादा बढ़ गईं कि उन्हें प्रोजेक्ट से उन्हें आउट करना पड़ा क्योंकि दीपिका इन डिमांड्स पर झुकने को तैयार ही नहीं थीं। कहा जा रहा है कि दीपिका बहुत ज्यादा डिमांड कर रही थीं, जिससे संदीप नाखुश थे। उन्होंने दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल बताया।

    इस वजह से नाराज हैं संदीप वांगा

    दीपिका ने कहा था कि वो कथित तौर पर 8 घंटे ही काम करेंगी जो कथित तौर पर वास्तविक शूटिंग समय के लगभग 6 घंटे के बराबर था। बात तब और बढ़ गई जब एक्ट्रेस ने फिल्म के मुनाफे के एक प्रतिशत के साथ-साथ भारी फीस मांगी। इसके अलावा दावा तो ये तक किया जा रहा है कि उन्होंने तेलुगु में अपने डायलॉग बोलने से भी मना कर दिया। दीपिका को इस फिल्म के लिए 20 करोड़ की भारी भरकम फीस देने की बात कही गई। बार-बार इतनी ज्यादा डिमांड की वजह से संदीप चिढ़ गए और उन्होंने एक्ट्रेस को फिल्म ने निकालने का फैसला किया। नई अभिनेत्री को लेकर रिसर्च अभी जारी है।

    यह भी पढ़ें: प्रभास की Spirit को मिल गई हीरोइन, बॉलीवुड की इस बड़ी एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म में मारी एंट्री?

    comedy show banner
    comedy show banner