"मैं अपने फैसलों पर अडिग हूं", Deepika Padukone ने संदीप रेड्डी वांगा के बयान पर तोड़ी चुप्पी
संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के बाहर होने के बाद संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिन एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने काफी कुछ कहा था। पोस्ट के बाद इंटरनेट पर मामले को लेकर अलग-अलग राय बंट गई थी। वहीं अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने भी रिएक्शन दे दिया जो जमकर वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में संदीप के एक एक्स पोस्ट के बाद दीपिका के फिल्म छोड़ने की खबरें जोरों पर हैं। इन सबके बीच दीपिका का एक बयान सामने आया है, जिसे लोग संदीप के साथ उनके विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। यह बयान अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
दीपिका का स्टॉकहोम स्टेटमेंट हुआ वायरल
मंगलवार को दीपिका पादुकोण स्टॉकहोम में कार्टियर के एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां वह ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर रेड कार्पेट पर नजर आईं। इस दौरान वोग अरबिया से बातचीत में दीपिका ने अपनी जिंदगी के फलसफे को साझा किया। उन्होंने कहा, “मेरे लिए सच्चाई और प्रामाणिकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। यह मुझे संतुलित रखता है।” दीपिका ने आगे कहा, “जब भी मैं किसी मुश्किल स्थिति में होती हूं, तो अपनी अंतरात्मा की सुनती हूं। मैं वही फैसले लेती हूं जो मुझे शांति देते हैं। यही वो पल होते हैं जब मैं सबसे ज्यादा संतुलन महसूस करती हूं।”
ये भी पढ़ें- खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे, Spirit से निकालने पर Deepika Padukone ने लीक की स्टोरी? संदीप रेड्डी का फूटा गुस्सा
संदीप रेड्डी वांगा से जुड़ा कनेक्शन!
दीपिका का यह इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस को लगता है कि वह संदीप रेड्डी वांगा के साथ चल रहे विवाद की ओर इशारा कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, “दीपिका ने बिल्कुल सही कहा,” जबकि दूसरे ने कमेंट किया, “उनके शब्द गहरे हैं।” दरअसल, पिछले हफ्ते खबर आई थी कि दीपिका ने प्रभास स्टारर ‘स्पिरिट’ छोड़ दी है।
त्रिप्ति डिमरी की कास्टिंग की पुष्टि के बाद यह विवाद और बढ़ गया। कई रिपोर्ट्स में दीपिका के फिल्म छोड़ने की वजह उनकी “नॉन-प्रोफेशनल” मांगें बताई गईं। इसके बाद संदीप ने सोशल मीडिया पर ‘स्पिरिट’ से जुड़ी अफवाहों पर नाराजगी जताई, जिसने मामले को और हवा दे दी।
इन फिल्मों में दिखेंगी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके खाते में फिलहाल कई फिल्में हैं। अभिनेत्री जल्दी ही Kalki 2898 AD के दूसरे पार्ट में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उनके खाते में Brahmāstra 2 भी है। अब देखना है कि फैंस इन फिल्मों में एक्ट्रेस को कब तक देख पाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।