Must Watch है OTT का ये बेस्ट लीगल ड्रामा, 16 एपिसोड्स वाली सीरीज को मिली है 7.8 IMDb रेटिंग
ओवर द टॉप यानी OTT प्लेटफॉर्म पर एक नई वेब सीरीज की दस्तक हुई है जिसने आते ही डिजिटल वर्ल्ड में तहलका मचा दिया है। 16 एपिसोड वाली ये सीरीज रेटिंग के मामले में सबको पछाड़ रही है। यह मजेदार लीगल ड्रामा आपकी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल दुनिया ने हमें मनोरंजन के अनगिनत ऑप्शन दिए हैं और ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platforms) ने इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवीज मौजूद हैं जिन्होंने दर्शकों को भरपूर मनोरंजन दिया है। चाहे रोमांटिक जॉनर हो या फिर क्राइम थ्रिलर... दर्शकों को एक से बढ़कर एक सीरीज अलग-अलग जॉनर में देखने को मिली।
कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन (Criminal Justice Season 4) रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया था। अगर आप फिर से कोई लीगल ड्रामा देखने का सोच रहे हैं तो आपकी वॉचलिस्ट में एक नई वेब सीरीज को शामिल जरूर करना चाहिए। यह नई वेब सीरीज साउथ कोरियन है जिसका नाम है लॉ एंड द सिटी (Law and the City)।
ओटीटी पर ट्रेंड कर रही सीरीज
लॉ एंड द सिटी एक कोरियन ड्रामा है जिसका पहला एपिसोड 5 जुलाई को आया था। इसके दो एपिसोड हर हफ्ते शनिवार और रविवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाती है। अभी तक इसके 10 एपिसोड आ चुके हैं और अभी 6 एपिसोड आने बाकी हैं। यह कोरियन ड्रामा जब से शुरू हुआ है, तभी से यह ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें- OTT पर तबाही मचा रही 16 एपिसोड वाली धांसू वेब सीरीज, 7.7 IMDb रेटिंग वाला मस्ट वॉच ड्रामा देख डालिए फटाफट
Photo Credit - IMDb
जबरदस्त है स्टार कास्ट
इस कोरियन ड्रामा की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्टार कास्ट है। के-ड्रामा (Best K Drama) में डॉक्टर स्ट्रेंजर और पिनोकियो (Pinocchio) से मशहूर हुए अभिनेता ली जोंग सुक (Lee Jong Suk) और ट्रू ब्यूटी, टेम्प्टेड ड्रामा में दिखीं मून गा-यंग (Moon Ga-young) लीड रोल में हैं। इसके अलावा स्टार कास्ट में कांग यू सोक, रयो हे यंग और यून क्यून सांग जैसे कलाकार शामिल हैं।
Photo Credit - IMDb
कहां देखें लॉ एंड द सिटी?
यह साउथ कोरिया के बेस्ट के-ड्रामा में शामिल हो गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। IMDb ने इसे 7.8 रेटिंग तक दे डाली है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म विकी (Viki) और डिज्नी प्लस (Disney Plus) पर मौजूद है। अगर आप लीगल ड्रामा के शौकीन हैं तो आपको यह के-ड्रामा जरूर देखनी चाहिए। ड्रामा का हर एपिसोड बेहतरीन कहानी, केमिस्ट्री और सस्पेंस से भरी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।