Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asur 2: 19 साल के इस लड़के के सामने फीका पड़ा अरशद वारसी और बरुण सोबती का स्टारडम, असुर 2 में दिखाया दम

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 07:41 PM (IST)

    Asur 2 सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज असुर-2 फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुकी है। लोगों को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई ये सीरीज काफी पसंद आ रही है लेकिन इस बार अरशद वारसी से अधिक 19 वर्ष के इस लड़के की चर्चा है।

    Hero Image
    Asur 2 Arshad Warsi Starrer Jio Cinema Series Fame Shubh Joshi Aka Vishesh Bansal Impressed Fans/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Asur 2 Vishesh Bansali Urf Kali: ऑडियंस का इंतजार फाइनली खत्म हो चुका है, क्योंकि अरशद वारसी और बरुण सोबती स्टारर वेब सीरीज 'असुर 2' फाइनली रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में ऑडियंस को उनकी उम्मीदों के मुताबिक पूरा सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले सीजन में जहां अरशद वारसी ने अपने दमदार किरदार से फैंस को बांधे रखा था, तो वहीं जियो सिनेमा पर रिलीज हुए दूसरे सीजन में एक 19 साल के लड़के के आगे अरशद वारसी की दमदार एक्टिंग भी फीकी पड़ती हुई नजर आ रही है। इस सीरीज के कलि यानी शुभ जोशी का नाम सबकी जुबान पर चढ़ा हुआ है।

    19 साल की कम उम्र में दिखाया अपना दमदार अभिनय

    शुभ जोशी की उम्र महज 19 साल की है और इतनी कम उम्र में उन्होंने 'असुर-2' सीरीज से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। विशेष बंसल ने सीरीज में शुभ जोशी के रूप में खुद को बिल्कुल झोक दिया है। विशेष बंसल उर्फ शुभ जो खुद को 'कलि' मानता है और पौराणिक कथाओं में बहुत विश्वास रखता है।

    विशेष बंसल ने शुभ के किरदार को बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। सीरीज में ये दिखाया गया है कि कैसे कलि उर्फ विशेष बंसल धर्म-कर्म के हिसाब से लोगों को मारता है। असुर 2 में ये दिखाया गया है कि 'कलि' को लगता है कि कलयुग को दुनिया में स्थापित करें और कलयुग को चरम पर लेकर जाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jugal Kishore (@jugalxkishore)

    विशेष बंसल की एक्टिंग के कायल हुए फैंस

    विशेष बंसल अपने किरदार में कुछ इस कदर रमे नजर आए, जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो चुके हैं। 3 अक्टूबर 2004 को जन्में विशेष बंसल मुंबई में ही पले-बड़े हैं। उन्होंने साल 2013 में 'ना बोले तुम न मैंने कुछ कहा' से अपनी चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरुआत की थी।

    उसी साल उन्होंने फिल्म 'बॉम्बे टॉकीज' में भी काम किया। छोटी सी उम्र में विशेष बंसल ने अपने करियर में काफी काम किया है। टीवी और बॉलीवुड के अलावा 'असुर-2' से पहले कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। उन्होंने सोनी लिव पर रिलीज हुई स्कैम 1992 में हर्षद मेहता का यंग वर्जन निभाया था।