Asur 2 Trailer: फिर असुर से लड़ते नजर आए अरशद वारसी और बरुण सोबती, सीजन 2 का ट्रेलर देख लोग बोले- जबरदस्त

Asur 2 Trailer असुर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अरशद वारसी बरुण सोबती रिधि डोगरा स्टारर असुर - पार्ट 2 का ट्रेलर उतना ही दिलचस्प और थ्रिलिंग है जितना पहला पार्ट था। ये सीरीज जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है।