Alice In Borderland Season 3: Squid Game की भी बाप है OTT की ये वेब सीरीज, कब और कहां देखें मौत का खेल?
Alice in Borderland Season 3 OTT Release ओटीटी की मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज में से एक एलिस इन बॉर्डरलैंड का तीसरा सीजन जल्द ही रिलीज होने वाला है। इसके दो सीजन को काफी पसंद किया गया था। अब तीसरा सीजन कब और कहां रिलीज हो रहा है चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2021 में लॉकडाउन के दौरान स्क्विड गेम (Squid Game) ने दुनियाभर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी और यह ओटीटी की मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज में शुमार हो गई थी। इस फिल्म में सबसे हैरान करने वाला इसका थीम था। डेडली गेम ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। मगर आपको लगता है कि यही एक सीरीज है जो मौत के गेम से आपके रोंगटे खड़े कर देगा तो आपने एलिस इन बॉर्डरलैंड नहीं देखी।
एलिस इन बॉर्डरलैंड (Alice In Borderland) अब तक की सबसे डरावनी सर्वाइवल थ्रिलर में से एक है जो मोस्ट वॉच्ड वेब सीरीज की लिस्ट में शुमार है। इसका पहला सीजन साल 2020 में आया था। अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही तीसरा सीजन भी ओटीटी पर रिलीज होने वाला है जिसके लिए दर्शकों के बीच खूब बेताबी है।
कब रिलीज हो रहा तीसरा सीजन?
एलिस इन बॉर्डरलैंड के तीसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। पिछले हफ्ते ही तीसरे सीजन का ट्रेलर जारी किया गया था और इसे 2.3 मिलियन व्यूज मिले थे। अब वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 25 सितंबर से स्ट्रीम होने वाली है। यह अब तक की मोस्ट रेटेड वेब सीरीज में से एक है।
यह भी पढ़ें- The Lord of the Rings 2 में हुई Hrithik Roshan की एंट्री? शो के निर्माता के हिंट से फैंस गदगद
एलिस इन बॉर्डरलैंड की कहानी
एलिस इन बॉर्डरलैंड एक जापानी साई-फाई थ्रिलर सीरीज है जो हारो आसो की लिखी द मांगा ऑफ द सेम नेम की एडेप्टेशन है। कैंटो यामाजाकी और टाओ ट्यूशिया ने वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है। टोक्यो के एक खाली पैरलल वर्जन में फंसे हुए सहयोगियों की भूमिका में हैं जिन्हें खिलाड़ियों के रूप में खतरनाक, क्रूर खेलों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए मजबूर किया जाता है।
Photo Credit - IMDb
सीरीज में सारे खेल फ्रांसीसी सूट पर आधारित ताश के पत्तों द्वारा दर्शाई गई है और इन खेलों का इस्तेमाल उनके वीजा को बढ़ाने के लिए किया जाता है, जिसका टाइम खत्म होने के बाद खिलाड़ी को लेजर्स से मार दिया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।