Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर बेस्ट सर्वाइवर थ्रिलर है 2 घंटे 15 मिनट की ये साउथ फिल्म, IMDb से मिली 8.2 की पॉजिटिव रेटिंग

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 02:18 PM (IST)

    OTT Best Survival Thriller ओटीटी पर सर्वाइवल थ्रिलर को देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है। आज हम आपको भारतीय सिनेमा की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका बजट महज 20 करोड़ था और पूरी दुनिया में इसने 240 करोड़ की बंपर कमाई की थी। ओटीटी पर आप साउथ की इस सर्वाइवल थ्रिलर मूवी को कहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    टॉप की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर यूं तो एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को बोलबाला देखने को मिलता है। लेकिन सर्वाइवल थ्रिलर भी एक ऐसा जॉनर है, जिसकी मूवीज देखना ऑडियंस को काफी पसंद आता है। हॉलीवुड सिनेमा की तरफ से समय-समय पर बेहतरीन सर्वाइवल फिल्में बनाई जा चुकी हैं, लेकिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने भी इस लीक में अपना हाथ बखूबी अजमाया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम आपको साउथ सिनेमा की एक ऐसी सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म (OTT Best Survival Thriller) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी आपको झकझोर के रख देगी। आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से इस मूवी को 8.2/10 की शानदार रेटिंग भी मिली है। आइए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्म है। 

    ओटीटी की टॉप की सर्वाइवल थ्रिलर

    एक छोटे से इलाके के दोस्तों का ग्रुप छुट्टियां मनाने के लिए एक जंगल में ज्यादा है। जहां वह सभी खूब मौज-मस्ती करते हैं। उनके इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि आने वाले पल में उनके साथ क्या होने वाला है। वे लोग जंगल के बीच मौजूद गुफाओं वाले इलाके में जाते हैं और वहां का नजारा देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। एक्साइमेंट में उनमें से एक दोस्त का पैर फिसल जाता है और वह गुफाओं के बीच नीचे फंस जाता है। 

    ये भी पढ़ें- साउथ की वह फिल्म जिसके सामने The Conjuring भी लगेगी कम डरावनी, हर मिनट करेगी खौफ पैदा, OTT पर कहां देखें

    फोटो क्रेडिट- IDMB

    इसके बाद बाकी सभी दोस्त परेशान हो जाते हैं और अपने साथी को बचाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं। लंबे समय तक उनका वह दोस्त उसी गुफा में सर्वाइव करता है। आखिर में उसके बाकी दोस्त उसे कैसे बचाते हैं तो इस के बारे में जानने लिए आपको मलयालम सिनेमा की शानदार पेशकश फिल्म मंजुम्मेल बॉयज को देखना पड़ेगा।

    फोटो क्रेडिट- IDMB

    2 घंटे 15 मिनट की मंजुम्मेल बॉयज (Manjummel Boys) की कहानी काफी बेहतरीन है। मालूम हो कि ये मूवी तमिलनाडु के जंगलो में स्थित गुना गुफाओं में हुई एक सच्ची घटना पर बेस्ड है। ये केव्स दिखने में जितनी सुदंर हैं, असल में उतनी खतरनाक हैं। 

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म है मौजूद

    साल 2024 में मंजुम्मेल बॉयज को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। 20 करोड़ के बजट में बनने वाली इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 240 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अगर इस लेख को पढ़ने के बाद आपके भी अंदर मंजुम्मेल बॉयज को देखने की रुचि बढ़ गई है तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टर (Jio Hotstar) पर आसानी से हिंदी भाषा में भी देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- OTT पर Must Watch निकली बगैर मारधाड़ और सस्पेंस वाली ये इंडियन मूवी, IMDb ने भी दी है 8.4 की धांसू रेटिंग