Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर Must Watch निकली बगैर मारधाड़ और सस्पेंस वाली ये इंडियन मूवी, IMDb ने भी दी है 8.4 की धांसू रेटिंग

    Updated: Mon, 07 Apr 2025 07:14 PM (IST)

    OTT Must Watch Movie ओटीटी के बढ़ते दौर के साथ ही सिनेमा का अंदाज भी पूरी तरह से बदल गया है। अब सिनेप्रेमी ऑनलाइन अलग-अलग जॉनर फिल्मों को बड़ी आसानी से देख सकते हैं। इस कड़ी में हम आपको एक ऐसी हिंदी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक्शन और सस्पेंस बिल्कुल भी नहीं है। लेकिन फिर भी आईएमडीबी (IMDB) से इसे टॉप रेटिंग मिली है।

    Hero Image
    ओटीटी पर खूब देखी जाती है ये फिल्म (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी के माध्यम से सिनेप्रेमी एक समय में अलग-अलग जॉनर की फिल्मों को बड़ी आसानी से घर बैठे सकते हैं। हालांकि, सबकी अधिक लोकप्रिय मूवीज वह मानी जाती हैं, जिनमें एक्शन और सस्पेंस कूट-कूटकर का भरा होता है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रही हैं, जिनमें ये दोनों चीजें गायब रहती हैं, इसके बावजूद वह ओटीटी (OTT) पर खूब देखी जाती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज एक ऐसी ही फिल्म के बारे में जिक्र किया जा रहा है, जो ओटीटी पर मस्ट वॉच मानी जाती है। साथ ही इसे आईएमडीबी (IMDb) की तरफ से भी 8.4 पॉजिटिव रेटिंग भी मिली है। 

    ओटीटी पर खूब देखी जाती है ये फिल्म

    ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर देखने वाले शौकीनों की भरमार काफी ज्यादा है। लेकिन कुछ फैंस ऐसे होते हैं, जिनको बिना मारधाड़ और सस्पेंस की मूवीज पसंद आती हैं। ऐसी फिल्मों में ज्यादातर मोटिवेशनल स्टोरीज वाली मूवीज शामिल रहती हैं और इसी आधार पर आज हम आपको उस इंडियन फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसे हिंदी सिनेमा की बेस्ट मोटिवेशनल फिल्म माना जाता है।

    ये भी पढ़ें- शुरुआत जितनी शांत, अंत उतना ही तूफानी, OTT पर जरूर देखें 2 घंटे 16 मिनट की साउथ की ये सस्पेंस-थ्रिलर

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    हम यहां जिक्र कर रहे हैं सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की ब्लॉकबस्टर मूवी 3 इडियट्स (3 idiots) के बारे में। जी हां निर्देशक राजू हिरानी की ये फिल्म हर किसी की फेवरेट मानी जाती है और फैंस ओटीटी पर इसे देखना काफी पसंद करते हैं। 3 दोस्तों की दिल को छू जाने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर गर्दा उड़ाया था। क्रिसमस के मौके पर साल 2009 में 3 इडियट्स को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

    फोटो क्रेडिट- यूट्यूब

    ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसकी बदौलत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखने में कामयाब रही थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आमिर की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 202 करोड़ की धांसू कलेक्शन किया। इसके साथ ही 3 इडियट्स 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली पहली हिंदी मूवी भी बनी थी।

    ओटीटी पर कहां देखें 3 इडियट्स

    अगर इस लेख को पढ़ने के बाद भी 3 इडियट्स को ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर आपको ये मूवी देखने को मिल जाएगी। आमिर खान के अलावा इस फिल्म में शरमन जोशी, आर माधवन, करीना कपूर और बोमन ईरानी जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

    ये भी पढ़ें- OTT पर राज करती है IMDb पर 9 रेटिंग वाली ये सीरीज, 8 एपिसोड में नहीं दिखेगा एक्शन और सस्पेंस