Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआत जितनी शांत, अंत उतना ही तूफानी, OTT पर जरूर देखें 2 घंटे 16 मिनट की साउथ की ये सस्पेंस-थ्रिलर

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 07 Apr 2025 11:44 AM (IST)

    सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है खासकर साउथ सिनेमा में। इस वीकेंड अगर आप कुछ दमदार देखना चाहते हैं तो साई पल्लवी और फहाद फासिल की एक थ्रिलर फिल्म जरूर देखें। हर सीन में ऐसा ट्विस्ट है जो आपको चौंका देगा। ओटीटी पर उपलब्ध इस फिल्म की कहानी धीरे-धीरे खुलती है और अंत तक सस्पेंस बनाए रखती है।

    Hero Image
    2 घंटे 16 मिनट की साउथ सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते नई वेब सीरीज और फिल्मों की भरमार होती है, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो भले ही सालों पहले रिलीज हुई हों, मगर जब ओटीटी पर आती हैं, तो धमाल मचा देती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही एक फिल्म है जो 2019 में थिएटर्स में आई थी और जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो नंबर वन ट्रेंड करने लगी। अब अगर इस वीकेंड आप भी कुछ हटके और दिमाग को झकझोर देने वाली फिल्म देखना चाहते हैं, तो साउथ की यह थ्रिलर फिल्म आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

    वीकेंड मूवी वॉच लिस्ट में जोड़ी फिल्म का नाम

    सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, खासकर साउथ सिनेमा में। ऐसे में मलयालम फिल्म 'अथिरन' (Athiran) एक बेहतरीन चॉइस है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है टैलेंटेड एक्टर फहाद फासिल और नेचुरल परफॉर्मर साई पल्लवी ने। यह फिल्म अपने रिलीज के बाद से ही चर्चा में रही है, लेकिन जब यह ओटीटी पर आई तो लोगों ने इसे हाथोंहाथ लिया।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Best Horror Movie: रात, जंगल और कहानियां... जब डरावनी मस्ती में डूबी फिल्म में आया खतरनाक ट्विस्ट

    फिल्म देख उड़ जाएंगे होश

    ‘अथिरन’ एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी आपको धीरे-धीरे अपने जाल में लपेट लेती है। फिल्म की शुरुआत होती है एक रहस्यमयी दृश्य से, जहां एक लड़की लाशों के बीच धागे से खेल रही होती है। इसके बाद फिल्म में एंट्री होती है फहाद फासिल की, जो इस रहस्य की जांच करने आते हैं।

    Photo Credit- IMDb

    कहानी में हर सीन एक नया ट्विस्ट लेकर आता है, जिससे दर्शक एक पल के लिए भी स्क्रीन से नजर नहीं हटा सकते। फिल्म loosely हॉलीवुड फिल्म Stonehearst Asylum से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसका भारतीय ट्रीटमेंट और अभिनय इसे खास बनाता है। निर्देशक विवेक ने इसे बड़े ही असरदार तरीके से पेश किया है, जहां हर किरदार परत दर परत खुलता है।

    कहां देखें 'Athiran'?

    अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो यह अब YouTube पर फ्री में उपलब्ध है। फिल्म की अवधि 2 घंटे 16 मिनट की है, लेकिन कहानी इतनी चुंबकीय है कि वक्त का पता ही नहीं चलेगा। तो इस वीकेंड सस्पेंस, थ्रिल और शानदार परफॉर्मेंस से भरपूर फिल्म देखनी हो, तो 'अथिरन' आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

    ये भी पढ़ें- एक्शन-रोमांस से दूर साउथ की इस फिल्म की कहानी जीत लेगी आपका दिल, बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई