Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender Release: हिंसक है दिसंबर! Pushpa 2 पर नहीं खत्म हुई कहानी, ये 3 फिल्में करेंगी Box Office को मालामाल

    साल 2024 खत्म होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं। इस महीने की शुरुआत अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा-2 के साथ बहुत ही शानदार अंदाज में बॉक्स ऑफिस पर हुई। अगर आपको सोच रहे हैं कि पुष्पा 2 (Pushpa 2) के साथ इस साल का अंत हो जाएगा तो ऐसा नहीं है क्योंकि ये तीन और बड़ी फिल्में दिसंबर में रिलीज हो रही हैं।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 11 Dec 2024 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    पुष्पा 2 के बाद दिसंबर 2024 में रिलीज होगी ये तीन फिल्में/ फोटो - Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 कैसे बीता शायद इस बात का पता दर्शकों को न लगा हो, लेकिन मेकर्स को बखूबी एहसास हुआ है। इस साल बॉक्स ऑफिस पर 40 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 2023 तरह जादू बिखेरने में नाकामयाब रहीं। साल की शुरुआती महीने जनवरी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' के साथ आए। पठान के बाद ऐसा ही लगा था कि सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म भी गर्दा उड़ा देगी, लेकिन जल्द ही मूवी फुस्स हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद पंकज त्रिपाठी की 'मैं अटल हूं' से लेकर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या, बैड न्यूज, आर्टिकल 370, कल्कि 2898 एडी, लापता लेडीज, बड़े मियां छोटे मियां, शैतान, मैदान, औरों में कहां दम था, वेदा, खेल-खेल में, स्त्री 2, जिगरा, विकी विद्या का वो वाला वीडियो, सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 जैसी फिल्में आईं। इनमें से बहुत ही कम फिल्में ऐसी थीं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया। 

    दिसंबर 2024 की शुरुआत हुई शानदार

    अब ये साल अपने अंतिम महीने में पहुंच चुका है। अल्लू अर्जुन और पुष्पा 2 के साथ शुरुआत काफी अच्छी हुई है। महज छह दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई कर ली है। पुष्पा 2 के साथ एक्शन की जो शुरुआत हुई है, उसका सिलसिला इतनी आसानी से नहीं थमने वाला है।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2024: बॉक्स ऑफिस पर रहा भूतों का राज, 2024 में इन हॉरर मूवीज पर जमकर बरसा पैसा

    दिसंबर में थिएटर में और भी वायलेंस बढ़ने वाला है, क्योंकि तीन और बड़ी फिल्में साल 2024 के अंतिम महीने में रिलीज हो रही हैं। पुष्पा 2 के बाद अब इन फिल्मों से भी कमाई की अच्छी उम्मीद है। चलिए देखते हैं लिस्ट कौन-कौन सी फिल्म होंगी थिएटर में रिलीज।

    Photo Credit- Imdb

    वनवास (Vanvaas)

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' के बाद अब जल्द ही थिएटर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म 'वनवास' रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का टाइटल ही लोगों को थिएटर तक खींचकर लाने के लिए काफी है। नाना पाटेकर जो खुद बड़े स्टार हैं, उनके अलावा एक्टर सनी देओल ने भी इस फिल्म को प्रमोट किया।

     'गदर-2' की तरह इस फिल्म से कमाई की बहुत ज्यादा उम्मीद तो नहीं है, लेकिन फिर भी जिस तरह से मूवी का हाइप बन रहा है, उसे देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मूवी 2 से 3 करोड़ की ओपनिंग कर लेगी। फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है। 

    Photo Credit- Imdb

    बेबी जॉन (Baby John)

    2023 की तरह ही साल 2024 में भी क्रिसमस काफी 'हिंसक' होगा। इस बार वरुण धवन बेबी जॉन (Baby John) बनकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं। स्त्री 2, सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 की तरह ही बेबी जॉन भी इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने मूवी को प्रोड्यूस किया है। बेबी जॉन से कम से कम 15 से 20 करोड़ की पहले दिन पर कमाई की उम्मीद है। ये फिल्म 25 दिसंबर को थिएटर्स में आएगी। 

    Photo Credit- Imdb

    बारोज (Barroz) 

    इस साल की बिग बजट फिल्मों में मोहनलाल की फिल्म 'बारोज' का नाम जुड़ चुका है। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल का साउथ में सिक्का बोलता है। अब अल्लू अर्जुन और रामचरण की तरह ही उनकी आगामी फिल्म 'बारोज' को एक ग्रैंड स्केल में रिलीज किया जा रहा है।

    फिल्म का हिंदी ट्रेलर अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) ने रिलीज किया था। ये पैन इंडिया रिलीज फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी और इस फिल्म के साथ ही साल 2024 को हम बाय-बाय कहेंगे। 

    यह भी पढ़ें: Year Ender: 2024 में इन सितारों का दिल हुआ छल्ली-छल्ली, एक झटके में टूटा सालों पुराना रिश्ता