Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Collection: कमाई में क्यों बब्बर शेर निकली 'पुष्पा 2'? इन कारणों से रोज भर रही है मेकर्स की तिजोरी

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 01:36 PM (IST)

    Pushpa 2 Box Office Collection Reason पुष्पा 2 फिल्म की ऐतिहासिक कमाई की चर्चा हर तरफ हो रही है। मूवी ने रिलीज के 6 दिन के भीतर दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है। ऐसे में हम आपको पुष्पा- द रूल की कमाई के मुख्य कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    क्यों छप्परफाड़ कमाई कर रही है पुष्पा 2 (Photo Credit-Jagran)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'पुष्पा का रूल फुल पैसा वसूल', इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का राज चल रहा है। रिलीज के महज 6 दिन के भीतर इस मूवी ने दुनियाभर में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हर किसी के जहन में ये सवाल आ रहा है कि आखिर ऐसा क्या है, जो पुष्पा 2 (Pushpa 2 Collection) रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इस लेख में आपको पुष्पा 2 (Pushpa 2) की कमाई के मुख्य कारण के बारे में बताना जा रहा हूं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- एंटी हीरो फिल्म

    दौर बदला तो सिनेमा भी बदल गया। अब फिल्मों में साफ सुथरी छवि वाले अभिनेता की जगह ज्यादातर एंटी हीरो का ट्रेंड चलने लगा है। आज का हीरो कालाबाजरी करता है और जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह भी होता है। केजीएफ 2 और एनिमल जैसी मूवी के बाद पुष्पा 2 भी लीग की मूवी है।

    ये भी पढ़ें- Pushpa Box Office Day 6: 'दंगल' का 'मंगल' पुष्पाराज पर पड़ेगा भारी, रिकॉर्ड तोड़ने में निकल जाएगी हेकड़ी

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    कमाल की बात ये है कि नए जमाने के इस हीरो को ऑडियंस खूब पसंद करती है, जिसकी वजह से थिएटर्स में इन मूवीज को देखने वालों का तादाद भी काफी रहती है। आलम ये है कि बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वेल्ट में सबसे तेज 300 करोड़ के कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 ने जवान, बाहुबली, एनिमल, पठान, कल्कि 2898 एडी, सालार और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी मूवीज को धूल चटा दी है।

    2- मार्केटिंग

    पुष्पा 2 को लेकर रिलीज से पहले ही काफी हाइप रहा है। मेकर्स ने इस मूवी के लिए बीते 6 महीनों से नेशनल और इंटरनेशनल जबरजस्त प्रमोशन और मार्केटिंग की है, जो इसकी ऐतिहासिक कमाई के लिए कारगार साबित हुआ है। फिल्म के इस प्रचार-प्रसार की बदौलत ही दुनियाभर में पुष्पा 2 के बंपर कलेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक बॉक्स ऑफिस पर 627 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    3- स्टोरी और एक्टिंग

    किसी भी फिल्म की सक्सेस की यूएसपी उसकी स्टोरी और स्टार कास्ट की एक्टिंग अहम रोल प्ले करती है। पुष्पा- द रूल के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। निर्देशक सुकुमार ने कंटेंट की नब्ज को बखूबी समझा है और दर्शकों को एक मास मसाला मूवी दी है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो पुष्पा 2 एक फुल ऑन एंटरटेनमेंट पैकेज है।

    4- पहला पार्ट शानदार

    पुष्पा 2 की सफलता में सबसे बड़ा योगदान 3 साल पहले आई पुष्पा पार्ट 1 की कामयाबी है। दरअसल 2021 में आई पुष्पा- द राइज ने अपनी शानदार कहानी, डायलॉग, गाने और क्लाईमैक्स की वजह से फैंस का दिल जाती है। इसके बाद से ही फैंस पुष्पा के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे, यही इंतजार इस फिल्म के संजीवनी बूटी बना है।

    ये भी पढ़ें- Hardik Pandya के भाई क्रुनाल थे Allu Arjun की फिल्म Pushpa 2 का हिस्सा? ये तस्वीरें देख बोलेंगे- ओ तेरी