Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa Box Office Day 6: 'दंगल' का 'मंगल' पुष्पाराज पर पड़ेगा भारी, रिकॉर्ड तोड़ने में निकल जाएगी हेकड़ी

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 12:13 PM (IST)

    अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा-2 ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर जो आतंक मचाया है उससे अन्य फिल्मों की नींव जरूर हिल गई है। इंडिया में रप्पा-रप्पा कर फिल्मों को धूल चटाने वाली पुष्पा 2 दुनियाभर में और भी तेज रफ्तार से भाग रही है। महज छह दिनों में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की चलिए देखते हैं आंकड़े

    Hero Image
    पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड कलेक्शन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' हर दिन अपने नाम एक नया रिकॉर्ड लिख रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ये एक्शन फिल्म हर दिन किसी न किसी मूवी को रौंद रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी की जितनी तेज रफ्तार है, उससे कई गुना ज्यादा तेज से ये फिल्म दुनियाभर में कमाई कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ही दिन इस फिल्म ने दुनियाभर में 283 करोड़ से ओपनिंग की थी। अल्लू अर्जुन-फहाद फासिल स्टारर इस मूवी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और मूवी ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड लिख दिया है। पुष्पा 2 ने रिलीज के छठे दिन यानी कि 'मंगलवार' को वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की और अब किस फिल्म को ये मूवी कुचलकर आगे बढ़ी, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    दुनियाभर में 'पुष्पा-2' के लिए मंगलवार रहा शुभ

    पुष्पा 2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा रही है। इस फिल्म ने देखते ही देखते वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था। बीते दिन वर्ल्डवाइड इस फिल्म की कमाई 880 करोड़ के आसपास थी, लेकिन अब रिलीज के छठे दिन पुष्पा 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बड़े आंकड़े को छूने के साथ ही अल्लू अर्जुन की मूवी ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection: दुनियाभर में 'पुष्पा' का आतंक, वाइल्ड फायर बनकर हिला दिया इन सितारों का सिंहासन

    पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 'एनिमल' से लेकर पठान और 1000 करोड़ में शामिल होने वाली सभी फिल्मों को सिंहासन से उतार फेंका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मूवी ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये आंकड़ा महज छह दिनों में ही पुष्पा 2 ने छू लिया हैं। 

    Photo- Imdb

    पुष्पा 2 के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस पेज पर रीट्वीट किया गया है। हालांकि, यह एक अनुमानित आंकड़े हैं। मूवी के फाइनल आंकड़ों में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। 

    पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन 

    सिंगल डे कमाई 70-100 करोड़ के आसपास 
    वर्ल्डवाइड  950-1000 करोड़
    ओवरसीज 171 करोड़ रुपए

    अभी भी वर्ल्डवाइड इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई पुष्पा 2 

    पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ की कमाई के साथ ही 'एनिमल' से लेकर 'पठान' सहित कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, ये फिल्म वर्ल्डवाइड अब भी जिन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने से पीछे है, उसमें शाह रुख खान की 'जवान' है, जिसने तकरीबन 1200 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था।

    इस लिस्ट में दूसरी फिल्म आमिर खान की है, जिसका रिकॉर्ड तोड़ना पुष्पा 2 के लिए नामुमकिन हो। आमिर की फिल्म 'दंगल'  ने वर्ल्डवाइड 2000 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसे तोड़ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। 

    यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Worldwide Collection: 'पुष्पाराज' के खौफ से थर-थर कांपा बॉक्स ऑफिस, रविवार को हुई नोटों की बारिश