Year Ender 2024: बॉक्स ऑफिस पर रहा भूतों का राज, 2024 में इन हॉरर मूवीज पर जमकर बरसा पैसा
साल 2024 का आखिरी महीना चल रहा है। इस साल कई धमाकेदार फिल्में थिएटर में रिलीज हुईं। लेकिन इस साल किसी एक जॉनर के दबदबे की बात करें तो इस बार हॉरर फिल्मों को चलन कुछ ज्यादा ही सिनेमा प्रेमियों के सिर पर चढ़ कर बोलता दिखा। आज हम आपको इस साल की 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिन्होंने डराने के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन भी किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Year Ender 2024: हिंदी सिनेमा में हॉरर फिल्मों का क्रेज अलग लेवल पर देखने को मिलता है। 1920 से लेकर राज वीराना-दहशत और बंद दरवाजा जैसी कई डरावनी फिल्में बॉलीवुड में अब तक बन चुकी हैं। हालांकि वक्त के साथ दर्शकों के बीच फिल्मों को देखने और पसंद करने का ट्रेंड बदलता भी रहता है। डरावनी फिल्मों का दौर कभी खत्म नहीं होता। हां, बाकी नए जॉनर की कहानियां कई बार हॉरर फिल्मों के चार्म को कम करने का काम भी करती हैं।
लेकिन बात करें 2024 की तो इस साल ऑडियंस के बीच हॉरर मूवीज का साया ऐसा मंडराया कि अब इंडस्ट्री एक बार फिर भूतिया कॉन्टेंट की तरफ बढ़ रही हैं। इस साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में 5 फिल्में हॉरर जॉनर की हैं जिससे कहना गलत नहीं होगा की 2024 हॉरर फिल्मों के नाम रहा। आइए देखते हैं इस जॉनर में रिलीज हुई फिल्मों के बारे में....
तुम्बाड
इस लिस्ट में पहला नाम डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म 'तुम्बाड का है। ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। उस वक्त मूवी को उतना प्यार नहीं मिला था जिसके बाद मेकर्स ने इसे दोबारा थिएटर में उतारने का फैसला किया।
(1).jpg)
आज के समय में हॉरर कॉमेडी और सेपुर नेचुलर हॉरर थ्रिलर का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। उसमें पीरियड ड्रामा हॉरर लीग का अपना अलग ही मजा होता है। तुम्बाड ने री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर टोटल 52.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
स्त्री 2
अगस्त के महीने में हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। बॉक्स ऑफिस पर इसने ऐतिहासिक कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था। श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की इस फिल्म ने कुल 628 करोड़ का कारोबार किया था।
.jpg)
अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर निर्देशक अमर कौशिक की इस मूवी ने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की कई बड़ी फिल्मों को धराशायी कर दिया था।
मुंज्या
शरवरी वाघ और अभय वर्मा की 'मुंज्या' की सुपर सक्सेस ने हर किसी को हैरान कर दिया था। फिल्म की कहानी ने लोगों को ऐसा डराया कि हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन में बनी हॉरर-कॉमेडी 'मुंज्या' कहानी काफी मजेदार है।
.jpg)
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो 17 दिनों में इसने ग्लोबल मार्केट में 102.60 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था। फिल्म को ऑडियंस के साथ ही क्रिटिक्स की तरफ से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: हीरो नहीं इस साल खलनायकों ने काटा बवाल, सबसे महंगे विलेन ने 10 मिनट के लिए वसूले 20 करोड़
भूल भुलैया 3
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने जहां एक तरफ अपनी स्टोरीलाइन से लोगों को इमोशनल किया तो वहीं दूसरी तरफ इसने दूसरी तरफ मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन को कमाई के मामले में कांटे की टक्कर दी।
.jpg)
खास बात ये है कि लोगों ने अजय देवगन की फिल्म के बजाए कार्तिक भूल भुलैया 3 को देखना पसंद किया। इसका अब तक का टोटल कलेक्शन 422.31 करोड़ रुपए का हो गया है जो तारीफ के काबिल है।
शैतान
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान के ट्रेलर रिलीज के बाद ही ऑडियंस का एक्साइटमेंट काफी हाई हो गया था। इस फिल्म की कहानी वशीकरण पर आधारित थी। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 147.97 करोड़ की कमाई की थी जो बजट के लिहाज से काफी अच्छा था।
.jpg)
इन फिल्मों ने ऑडियंस के बीच एक बार फिर से हॉरर जॉनर को हाइलाइट करने का काम किया है।
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: कोई बना राजा-कोई बना रंक! बॉक्स ऑफिस पर इस साल कैसी रही इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।