Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Year Ender 2024: हीरो नहीं इस साल खलनायकों ने काटा बवाल, सबसे महंगे विलेन ने 10 मिनट के लिए वसूले 20 करोड़

    साल 2024 की शुरुआत से ही साउथ और बॉलीवुड ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर खूब भौकाल काटा। कभी साउथ इंडस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती दिखी तो कभी बॉलीवुड हारी बाजी जीतती। ये साल जितना पर्दे पर हीरो का रहा उससे कई गुना ज्यादा विलेन का नाम रहा। आज हम आपको इस साल के सबसे महंगे खलनायकों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने किरदार के लिए तगड़ी फीस वसूली है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 10 Dec 2024 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    हीरो से ज्यादा विलेन की बढ़ी फैन फोलोइंग (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Highest Paid Villain of 2024: चाहे बॉलीवुड हो साउथ की फिल्में, दोनों ही इंडस्ट्री ने साल 2024 में धमाकेदार एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। इन फिल्मों के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर भी काफी जोर पड़ा। हालांकि मौजूदा समय में पुष्पा 2 की आंधी में शायद ही कुछ बचने की उम्मीद है। इस फिल्म ने महज 4 से 5 दिनों में कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल ऑडियंस के बीच विलेन की चर्चा ज्यादा देखने को मिली है। दर्शकों को हीरो के एक्शन ने नहीं विलेन की दबंगई ने इंप्रेस कर किया। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के ने खलनायकों को लेकर ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेंट पर काम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2024 का सबसे महंगा विलेन कौन है? यह सवाल आप में से कई लोगों को परेशान कर रहा होगा। आइए जानते हैं इस खबर में...

    कौन है 2024 का सबसे महंगा विलेन?

    फहाद फासिल

    इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे साउथ के फेमस एक्टर फहाद फासिल की। एक्टर ने भंवर सिंह शेखावत के किरदार से हर किसी की बोलती बंद कर दी। इस वक्त पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर आंधी उड़ाती दौड़ रही है। फिल्म ने कुछ ही दिनों में कई बड़े बजट की फिल्मों की छुट्टी कर दी है।

    मूवी में अल्लू अर्जुन भले ही पुष्पा राज से फेमस हो रहे हैं लेकिन फहाद ने भी कॉमेडी और एक्शन वाली विलेनगिरी के कॉम्बोस से खूब तारीफें बटोरी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए एक्टर को 8 करोड़ रुपये फीस दी गई है।

    आर माधवन

    इस साल काले जादू के इर्द-गिर्द घूमती शैतान की कहानी ने भी जमकर भौकाल मचाया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई। आर माधवन को मूवी का हाइलाइट कहना गलत नहीं होगा।

    अजय देवगन की इस फिल्म के लिए माधवन ने भी तगड़ी फीस ली है जो करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि वो इस साल के सबसे महंगे विलेन बनने से चूक गए।

    ये भी पढ़ें- 'नायक नहीं खलनायक' बनना पसंद करते हैं Sanjay Dutt? Baaghi 4 से पहले इन फिल्मों में दिखा खूंखार अवतार

    पृथ्वीराज सुकुमारन

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस साल की शुरुआत में ही आई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। जबकि मेकर्स ने इस पर काफी पैसा लगाया था। मास्क मैन के किरदार के पीछे बैठे पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने रोल के लिए  5 करोड़ चार्ज किए थे।

    अर्जुन कपूर

    अर्जुन कपूर पिछले कुछ साल से न कमाई के लिहाज से बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा पा रहे हैं न ही अपने अभिनय से कोई जादू चला पा रहे हैं। हालांकि एक्टर ने रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन से एक रिस्क भी लिया।

    फिल्म में खलनायक बने एक्टर को दर्शकों ने नए रूप में देख अच्छा रिस्पॉन्स दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ के लिए 6 करोड़ वसूले थे।

    बॉबी देओल

    बॉबी देओल के ठंडे पड़े करियर में संदीप रेड्डी की फिल्म एनिमल वरदान बनकर सामने आई। फिल्म में उनके किरदार ने जनता को बिना किसी डायलॉग के इंप्रेस कर दिया। हालांकि एक्टर का ये चार्म  ‘कंगूवा’ में उतना नहीं चला। उन्हें इस फिल्म के लिए 5 करोड़ फीस दी गई थी। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

    सैफ अली खान

    सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर में कई रिस्क लिए हैं और आज भी वो इससे पीछे नहीं हटते हैं। इस साल उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपना हाथ आजमाया। जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ में उन्होंने विलेन बन अपने अभिनय की रेंज दिखाने की कोशिश तो की पर उम्मीद के हिसाब से रिजल्ट नहीं मिला। भैरा के रोल के लिए उन्हें 12-13 करोड़ रुपये दिए गए। 

    कमल हासन

    साल 2024 की पहली 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म की बात करें तो उसमें प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ का नाम शामिल है। फिलहाल दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। पहले पार्ट में विलेन के रोल में नजर आने वाले कमल हासन ने सुप्रीम यास्किन बनने के लिए मेकर्स से 20 करोड़ वसूले हैं।

    खास बात ये है कि पहले पार्ट में उनका केवल 10 मिनट का रोल दिखाया है। इस लिहाज से उन्होंने साल 2024 के सबसे महंगे विलेन की कैटेगरी में जीत हासिल कर ली है।

    ये भी पढ़ें- Thangalaan OTT Release: 4 महीने बाद 'थंगालान' की ओटीटी रिलीज का रास्ता साफ, यहां हुई स्ट्रीम