Thangalaan OTT Release: 4 महीने बाद 'थंगालान' की ओटीटी रिलीज का रास्ता साफ, यहां हुई स्ट्रीम
Thangalaan OTT Release चियान विक्रम की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘थंगालान’ ने लोगों का भरपूर एंटरटेनमेंट किया था। इस फिल्म ने आजादी से पहले की यादों को ताजा करने का काम किया था। दर्शक मूवी के ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतजार कई महीनों से कर रहे थे जो अब फाइनली खत्म हो गया है। आइए बताते हैं इस फिल्म को किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thangalaan OTT Release: चियान विक्रम की सबसे बड़ी तमिल पीरियड ड्रामा फिल्म थंगालान को लोगों ने थिएटर में खूब प्यार दिया है। पा. रंजीत के डायरेक्शन में बनी और स्टूडियो ग्रीन, नीलम प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियो की बनाई इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों की सराहना मिली है। ब्रिटिश राज के दौर को दिखाती, थंगालान एक शक्तिशाली आदिवासी सरदार की कहानी है।
ओटीटी पर रिलीज हुई थंगालान
अब फिल्म को मेकर्स ने सिल्वर स्क्रीन पर उतारने का ऐलान कर दिया है। चियान विक्रम स्टारर फिल्म को अब आप तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। ऑडियंस अब मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Photo Credit- X (Twitter)
कथित तौर पर इसके ओटीटी रिलीज में देरी की वजह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समझौते में आने वाली कठिनाइयों के कारण हुई थी। हालांकि मेकर्स के इस अचानक इस न्यूज से फैंस को सरप्राइज दे दिया है जो कई महीनों से इसके स्ट्रीम होने का वेट कर रहे थे।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- 'नायक नहीं खलनायक' बनना पसंद करते हैं Sanjay Dutt? Baaghi 4 से पहले इन फिल्मों में दिखा खूंखार अवतार
'थंगालान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
थंगालान ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 72 से 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स कितने रुपए में खरीदे हैं फिलहाल इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
Photo Credit- Instagram
थंगालान फिल्म की कहानी कोलार गोल्ड माइंस के आदिवासी लोगों और सोने की लालच में उन से काम करवाने वाले अंग्रेजों की है। फिल्म में चियान विक्रम के साथ पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति, हरि कृष्णन और डैनियल कैल्टागिरोन जैसे कलाकार नजर आए थे।
'थंगालान' की रेटिंग
'थंगालान' की रेटिंग्स की बात करें तो इसे क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मूवी की IMDb ने 7.5/10 रेटिंग दी है। आदिवासी मुखिया के रोल में विक्रम के कैरेक्टर को उनकी सबसे पावरफुल परफॉर्मेंस में से एक माना जा रहा है। 'थंगालान' के पास अब ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिला है। देखते हैं मूवी क्या नए रंग दिखाती है। फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए फिल्म के ओटीटी डेब्यू का जश्न मना रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।