Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नायक नहीं खलनायक' बनना पसंद करते हैं Sanjay Dutt? Baaghi 4 से पहले इन फिल्मों में दिखा खूंखार अवतार

    बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त एक बार फिर विलेन के किरदार में वापसी करने वाले हैं। हाल ही में साजिद नाडियाडवाला की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ का नया पोस्टर सामने आया जिसमें उनका रौद्र रूप दिख रहा है। ये पहली बार नहीं जब अभिनेता नेगेटिव रोल प्ले कर रहे हो। आज हम उनकी 5 फिल्मों के बारे में बताएंगे जिसमें उनके ग्रे शेड ने सबको हैरान कर दिया।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 10 Dec 2024 12:41 PM (IST)
    Hero Image
    बागी 4 में विलेन बनने से पहले इन फिल्मों में दिखा खूंखार अंदाज (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sanjay Dutt in Baaghi 4: साल 2024 बस खत्म होने ही वाला है। इस साल सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं। कुछ फिल्मों ने अपने जबरदस्त कलेक्शन को लेकर तो किसी ने एक्टर के किरदार से सुर्खियां बटोरी। अगले साल के लिए कई फिल्मों की अनाउंसमेंट अभी से शुरू हो गई है। हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने बागी के चौथे पार्ट का ऐलान किया जिसमें संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि अभिनेता फिल्म में हीरो नहीं बल्कि विलेन के रोल में सामने आएंगे। जी हां, संजय दत्त इस मूवी में एक बार फिर अपने ग्रे शेड का जादू चलाने वाले हैं। बागी 4 में उनको ऐसे रोल के लिए कास्ट करना कोई इत्तेफाक नहीं है। उनकी पिछली कुछ हिट परफॉरमेंसेंस की बात करें तो दर्शकों ने उन्हें हीरो से ज्यादा खलनायक के किरदार में प्यार दिया है। आइए जानते हैं संजय दत्त ने बागी 4 से पहले किन फिल्मों खलनायक की भूमिका निभाई है।

    बल्लू- खलनायक (1993)

    सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म खलनायक तो आपको याद ही होगी। ये है साल 1993 जब हर कोई पर्दे पर हीरो बनकर सामने आना चाहता था। ऐसे दौर में संजय दत्त ने बल्लू (बलराम प्रसाद) जैसे किरदार को हां कहा। ‘खलनायक’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि वो नेगेटिव रोल में दर्शकों को इतने ज्यादा पसंद आएंगे। उनके निभाए इस किरदार को आज भी याद करते हैं।

    करीम मुसाभाई- प्लान (2004)

    साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म में एक्टर ने एक बार फिर अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट किया। इस फिल्म में उन्होंने करीम मुसाभाई का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी। एक्टर के साथ मूवी में प्रियंका चोपड़ा नजर आई थीं।

    डॉन कांचा चीना- अग्निपथ

    संजय दत्त ने साल 2012 में फिल्म अग्निपथ में अपने विलेन लुक से हर किसी को साबित कर दिया कि वो किसी भी तरह के रोल में खुद को ढालने में माहिर हैं।

    डॉन कांचा चीना के किरदार को देखकर लोग सिर्फ हैरान ही नहीं हुए थे बल्कि काफी डर भी गए थे। इस रोल के लिए उन्होंने अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

    ये भी पढ़ें- कानूनी पचड़े में फंसे Dharmendra, धोखाधड़ी मामले में दिल्ली कोर्ट से एक्टर को मिला समन

    दरोगा शुद्ध सिंह- शमशेरा

    रणबीर कपूर स्टारर शमशेरा भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन इसमें संजय दत्त ने अपने दरोगा शुद्ध सिंह वाले रोल से ऑडियंस को इंप्रेस कर दिया था।

    दरोगा शुद्ध सिंह के किरदार को कई कैटेगरीज में नॉमिनेट भी किया गया था।

    अधीरा- केजीएफ 2

    प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म 'केजीएफ 2' साल 2022 में रिलीज हुई थी। संजय दत्त के अभिनय का जादू अब तक इतना चल चुका था कि साउथ के डायरेक्टर्स भी उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए तैयार थे।

    इस फिल्म में अधीरा का किरदार निभाकर एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था। मूवी के कई सीन्स में वो यश पर भी भारी पड़ते नजर आए थे।

    ये भी पढ़ें- The Girlfriend Teaser: पुष्पा 2 की 'श्रीवल्ली' के लिए Vijay Deverakonda ने कही दिल की बात, खुशी से झूमीं एक्ट्रेस