Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी पचड़े में फंसे Dharmendra, धोखाधड़ी मामले में दिल्ली कोर्ट से एक्टर को मिला समन

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 10 Dec 2024 09:10 AM (IST)

    Dharmendra Summoned By Delhi Court बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। धर्मेंद्र जो अपने मस्त मौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं उनको दिल्ली कोर्ट की तरफ से समन भेजा गया है। इस समन में दो अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं जिसे दिल्ली के एक बिजनेसमैन की शिकायत पर जारी किया गया है।

    Hero Image
    धर्मेंद्र के खिलाफ जारी हुआ समन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dharmendra Summoned By Delhi Court: 89 साल के अभिनेता धर्मेंद्र अब अपने फेमस रेस्टोरेंट फ्रैंचाइजी 'गरम धरम ढाबा' को लेकर कानूनी पचड़ों में पड़ते नजर आ रहे हैं। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में 'गरम धरम ढाबा' फ्रेंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी मामले में एक्टर धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल द्वारा जारी किए गए समन को दिल्ली के बिजनेसमैन सुशील कुमार की शिकायत पर भेजा गया है। जिन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें फ्रैंचाइजी में निवेश करने के लिए लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।

    धर्मेंद्र को कोर्ट से क्यों मिला समन?

    दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हाल ही में 'गरम धरम ढाबा' फ्रैंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी के मामले में दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र और दो अन्य के खिलाफ समन जारी किया है। इस केस की सुनवाई फरवरी 2025 में होनी है।

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 5 दिसंबर को पारित समन आदेश में न्यायाधीश ने बताया कि रिकॉर्ड पर मौजूद एविडेंस से हिंट मिलते हैं कि आरोपी व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता को अपने सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और धोखाधड़ी के अपराध की सामग्री का विधिवत खुलासा किया गया है।'

    ये भी पढ़ें- 'द गोल्डन ग्लोब' में All We Imagine As Light को मिले दो नॉमिनेशन्स, डायरेक्टर Payal Kapadia ने दिया ऐसा रिएक्शन

    क्या है पूरा मामला?

    शिकायतकर्ता सुशील कुमार को अप्रैल 2018 के महीने में, धरम की ओर से एनएच-24/एनएच-9, उत्तर प्रदेश में गरम धर्म ढाबा की फ्रेंचाइजी खोलने के ऑफर के साथ उनसे कॉन्टेक्ट किया गया था।

    शिकायतकर्ता को कथित तौर पर किसी बहाने से फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया था कि दिल्ली के कनॉट प्लेस और हरियाणा के मुरथल में गरम धरम ढाबे की ब्रांचें लगभग 70 से 80 लाख रुपये महीने का कारोबार कर रही थीं।

    अभिनेता धर्मेंद्र पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

    अदालत ने केस से जुड़े सबूतों के आधार पर, एक्टर और बाकी दो लोगों को धारा 420, 120बी के साथ धारा 34 आईपीसी के तहत समन जारी किया गया है। आरोपी व्यक्तियों क्रमांक 2 और 3 को आईपीसी की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी के अपराध के लिए भी सजा हो सकती है।

    Photo Credit- Instagram

    अभिनेता और उनके अलावा दो अन्य लोगों को इस मामले में सुनवाई के लिए दी गई तारीख पर कोर्ट में मौजूद होना होगा।

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 के मेकर्स की बढ़ीं मुश्किलें, राजपूत नेता ने इस 'शब्द' के इस्तेमाल पर दे डाली मारपीट की धमकी