Year Ender: 2024 में इन सितारों का दिल हुआ छल्ली-छल्ली, एक झटके में टूटा सालों पुराना रिश्ता
दिसंबर का महीना चल रहा है और 2024 खत्म होने की कगार पर है। यह साल किसी के लिए खुशियां लाया तो किसी की जिंदगी में दुख ने दस्तक दी। इस साल कई पावर कपल हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गए। आज हम आपको उन स्टार कपल्स के बारे में बताएंगे जिनका सालों का रिश्ता 2024 में खत्म हो गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 लाखों फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं रहा। इस साल बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कपल्स ने अपने अलग होने की खबर से फैंस को हैरान कर दिया था। इस लिस्ट में वह सितारे भी मौजूद रहे जिनका रिश्ता सालों तक चला और अपनी बॉन्डिंग से लोगों को प्रेरित किया।
किसी ने 18 साल की शादी को खत्म कर दिया था तो किसी ने 6 साल डेटिंग के बाद ब्रेकअप कर लिया। चलिए आपको इस साल जुदा हुए कपल्स की लिस्ट दिखाते हैं...
एआर रहमान और सायरा बानो का तलाक
संगीत जगत के दिग्गज गायक और म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman) ने पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) के साथ अपनी 29 साल की शादी को खत्म कर दिया। इसी साल नवंबर महीने में सायरा ने एआर रहमान से अलग होने का एलान किया था। हालांकि, तलाक की असल वजह नहीं बताई थी।
AR Rahman with ex wife Saira Banu- Instagram
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर हुए अलग?
'रंगीला' एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को लेकर कुछ समय पहले ऐसी खबर आई है कि वह पति मोहसिन मीर अख्तर से तलाक ले रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने तलाक की अर्जी दे दी है। हालांकि, अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है। उर्मिला ने मोहसिन से साल 2016 में शादी की थी।
यह भी पढ़ें- Urmila Matondkar ने लिया पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक का फैसला? Instagram से भी किया अनफॉलो
Urmila Matondkar with husband Mohsin Mir Akhtar
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक
2024 में सबसे चर्चित तलाक क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का रहा। शादी के चार साल बाद दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं। अपने तलाक की वजह से दोनों को ही ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। हार्दिक को छोड़ने के लिए नताशा को खूब ट्रोल किया गया। बाद में जब हार्दिक का नाम किसी मॉडल के साथ जुड़ा तो वह भी ट्रोल्स के निशाने पर आए।
Hardik Pandya and Natasa Stankovic- Instagram
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप
13 साल के एज गैप के बावजूद अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने 6 साल तक एक हैप्पी डेटिंग लाइफ एन्जॉय की और लोगों के लिए एक प्रेरणा बने। मगर उनका ये रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। इसी साल की शुरुआत में खबर आई थी कि दोनों अलग हो चुके हैं। सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अर्जुन ने खुद को सिंगल बताते हुए मलाइका संग अपने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म कर दिया था।
Malaika Arora and Arjun Kapoor- Instagram
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर का ब्रेकअप
बी-टाउन के चर्चित कपल्स में शुमार अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने भले ही कभी खुलकर अपने रिश्ते को नहीं कबूला, लेकिन पार्टीज या फिर वेकेशन पर दोनो के साथ में स्पॉट होना उनके रिश्ते का सबूत देने के लिए काफी था। दो साल तक गुपचुप इश्क लड़ाने के बाद इसी साल उनकी राहें जुदा हो गईं। इन दिनों अनन्या पांडे का नाम वॉकर ब्लैंको के साथ जुड़ रहा है।
Ananya Panday and Aditya Roy Kapur- Instagram
इसके अलावा कई कपल्स ऐसे भी हैं, जो अलग पहले हो चुके हैं लेकिन उनका तलाक अब फाइनल हुआ है। इसमें ऐश्वर्या रजनीकांत-धनुष, कुशा कपिला-जोरावर और इमरान खा-अवंतिका मलिक जैसे एक्स कपल्स शामिल हैं। इन तीनों एक्स कपल्स का इसी साल ऑफिशियल तलाक हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।