इस एक्ट्रेस ने छोड़ा Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, एग्जिट पर बोलीं- 'उतार-चढ़ाव रहे लेकिन...'
फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में रूही का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसका एलान किया है। पिछले दो महीने से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) पिछले डेढ़ दशक से ऑडियंस का दिल जीत रही है। चार जेनरेशन की कहानी दिखा चुके इस शो ने कई सितारों को टेलीविजन वर्ल्ड में पहचान दी है। इनमें से एक गर्विता साधवानी (Garvita Sadhwani) भी हैं।
गर्विता साधवानी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में रूही का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरी हैं। करीब डेढ़ साल तक रूही का किरदार निभाने के बाद अब गर्विता ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से किनारा कर लिया है। उन्होंने एक हालिया पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है।
गर्विता ने छोड़ा ये रिश्ता क्या कहलाता है शो
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर बताया है कि उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है से किनारा कर लिया है। उन्होंने लिखा, "डेढ़ साल तक मैंने अपना दिल और आत्मा सबसे ईमानदार प्रदर्शन देने की कोशिश में लगा दी। यह सबसे अच्छा सीखने का दौर था। मैं एक कलाकार और एक इंसान के तौर पर विकसित हुई हूं। मैं इस जादुई यात्रा के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।"
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट, अभिरा को मिली अपनी 'परी'
सोशल मीडिया पर गर्विता ने किया अनाउंस
गर्विता साधवानी ने आगे लिखा, "मेरे लिए रूही एक भावना थी, उतनी ही मानवीय और उतनी ही ग्रे जितनी हो सकती है, लेकिन असल में वह एक जिंदादिल बच्ची थी। इस किरदार के साथ मेरे उतार-चढ़ाव आए, लेकिन मैंने उसे हमेशा एक अंधेरी सुरंग के रूप में देखा लेकिन सुरंग के आखिरी में रोशनी की तरह भी। पोएटिक है ना?"
गर्विता ने कहा, "मैं अपने ये रिश्ता क्या कहलाता है के परिवार के लिए शुभकामनाओं के अलावा कुछ नहीं चाहती। चार्ट में टॉप पर रहो, दिल जीतो। हमेशा तुम्हारे लिए उत्साहित हूं। चलो फिर, मिलेंगे जल्दी।" उन्होंने स्टार प्लस और राजन शाही को धन्यवाद भी किया और बताया कि पिछले दो महीने से हर कोई उनसे वापसी को लेकर सवाल कर रहा है, लेकिन वह वापस नहीं आएंगी। गर्विता ने शो क्यों छोड़ा है, इसकी वजह सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।