Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट, अभिरा को मिली अपनी 'परी'

    Updated: Sat, 24 May 2025 09:27 PM (IST)

    लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता में फैंस को चौथी पीढ़ी देखने को मिल रही है। शो में अभीरा और अरमान के किरदार में समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की कैमेस्ट्री को लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आने वाले एपिसोड में अरमान पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाता है। जानिए आगे का अपडेट।

    Hero Image
    अभिरा और अरमान की जिंदगी में आएगा नया ट्विस्ट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी पर चलने वाले सबसे लंबे शोज में से एक है। हाल ही शो में 7 साल का लीप देखने को मिला। अरमान और अभिरा के अलग होने के बाद शो में एक नया ट्रैक शुरू हुआ किया गया है, जिसमें पूकी बड़ी हो गई है और उसका नाम मायरा रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोद्दार हाउस छोड़कर गया अरमान

    अरमान पोद्दार (Rohit Purohit) पोद्दार हाउस छोड़कर अपनी बेटी के साथ रहने लगा, जबकि अभिरा कावेरी और विद्या के साथ रहने लगी है। अरमान अपनी बेटी को इवरून से दूर रखता है। अभिरा को पूकी को खोने का पछतावा होता है, क्योंकि उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि अरमान को उनकी बेटी मिल गई है।

    यह भी पढ़ें: शादी के 6 साल बाद पापा बनने वाले हैं YRKKH फेम Rohit Purohit, पत्नी ने दी फैंस को खुशखबरी

    अभिरा को दिल से निकालना नामुमकिन

    ये रिश्ता क्या कहलाता है के मौजूदा एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि मायरा, गीतांजलि को जो उसकी नानी है,अपनी मां कहती है और अरमान अपना आपा खो देता है। वह मायरा से भिड़ जाता है। मायरा अपनी मां के बारे में जानने की जिद करने लगती है। अरमान घबरा जाता है क्योंकि वह मायरा को अभिरा के बारे में नहीं बताना चाहता। अरमान को धीरे-धीरे एहसास होता है कि वह मायरा के जीवन में अभिरा की अनुपस्थिति को कभी नहीं मिटा सकता है क्योंकि उसकी बेटी उसे बताती है कि वह उसकी मां नहीं बन सकती। अरमान मायरा को गलत व्यवहार करना बंद करने के लिए कहता है और अभिरा के बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर देता है।

    आने वाले एपिसोड में क्या दिखेगा नया?

    ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट है। अभिरा अपने साड़ी बिजनेस के लिए एक वेबसाइट खोलने का फैसला करेगी क्योंकि वह चाहती है कि उनकी बिक्री बढ़े। मायरा अभिरा को कॉल करती है और उन्हें बताती है कि उसे उनकी सभी साड़ियां पसंद हैं। अभिरा को मायरा की आवाज से प्यार हो जाता है और वह उसे बताती है कि वह कौन सी साड़ी खरीदना चाहती है। माही अभिरा को 'परी' कहने का फैसला करती है।

    यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा नया मोड़! अभिरा-अरमान के रिश्ते का ट्विस्ट देख उड़ जाएंगे होश