YRKKH: जुदा हो जाएंगी अभिरा-अरमान की राहें, तलाक लेकर आया शो में महाट्विस्ट
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai छोटे पर्दे के पॉपुलर धारावाहिकों में ये रिश्ता क्या कहलाता का नाम भी शामिल होता है। इस शो में अब अभिरा और अरमान की जिंदगी में महाट्विस्ट आने वाला है जो इन दोनों के तलाक से जुड़ा हुआ है। आइए इसके लेटेस्ट एपिसोड के बारे में जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Precap: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर शो है। लंबे समय से ये इंडियन ऑडियंस का मनोरंजन करता नजर आ रहा है। बेशक स्टार प्लस के ये रिश्ता क्या कहलाता है कि कहानी और किरदार अब पूरी तरह से बदल चुके हैं, लेकिन इस डेली सोप को लेकर फैंस का क्रेज बिल्कुल भी खत्म नहीं हुआ है।
धारावाहिक के लेटेस्ट एपिसोड ने सिनेप्रेमियों की टेंशन को बढ़ा दिया है और ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभिरा और अरमान की तलाक की खबर ने नया सस्पेंस और ट्विस्ट इसमें ला दिया है।
क्या अलग हो जाएंगे अभिरा और अरमान?
हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है के नए एपिसोड में ये दिखाया गया है कि अरमान अपनी बेटी मायरा की खातिर गीतांजली से शादी करने का विचार करता है कि उस दौरान उसके पास अभिरा का कॉल आता है और वह उसे तलाक के पेपर्स भेजने की जानकारी देती है। ये सुनकर अरमान का दिल टूट जाता है और वह बुरी तरह रोने लगता है। अगर आप भी ये रिश्ता क्या कहलाता है देखना पसंद करते हैं तो ये सीन आपको इमोशनल कर देगा।
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा जबरदस्त ट्विस्ट, अभिरा को मिली अपनी 'परी'
हालांकि, अभिरा ने अरमान को तलाक देने का फैसला गुस्से में लिया है। उसे ऐसा करने के लिए दादी-सा ने अभिरा का समर्थन किया है। लेकिन कहीं न कहीं अभिरा भी अपने इस फैसले से खुश नहीं है और अरमान के साथ-साथ वह भी काफी दुखी है।
इस तरह से ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या सच में इन दोनों की राहें हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाएंगी। बता दें कि इस टीवी शो में अभिरा का किरदार एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने अदा किया है, जबकि अरमान के रोल में एक्टर रोहित पुरोहित नजर आए हैं।
कौन है इनकी लव स्टोरी का विलेन?
अभिरा और अरमान की शादी काफी खराब हालातों में हुई है। अरमान की मां विद्या अभिरा को अपनी बहू के रूप में स्वीकार नहीं करती है और कहीं न कहीं इस कपल की लव स्टोरी की विलेन भी वही हैं। क्या विद्या के नफरत की अभिरा और अरमान के प्यार के रिश्ते की डोर को तोड़ देगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।