Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की नई कास्ट के लिए ये दो नाम आए सामने, जानें कौन होंगे नए 'अरमान' और 'रूही'

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 12:11 PM (IST)

    टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर और लंबे समय तक चलने वाले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर कंट्रोवर्सी में फंस गया है। शो की लीड स्टार कास्ट में से शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के बाहर होने की खबरें सामने आने के बाद उनके रिप्लेसमेंट की खबर भी सामने आ गई है। नए अरमान और रूही के रोल के लिए एक्टर्स का नाम रिवील हो चुका है।

    Hero Image
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से प्रतीक्षा होनमुखे, शहजादा धामी और राजन शाही

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक बार फिर लाइमलाइट का हिस्सा बन गया है। मगर इसकी वजह स्टोरी लाइन नहीं, बल्कि स्टार्स का अनप्रोफेशनल बिहेवियर है। शहजादा धामी (Shehzada Dhami) और प्रतीक्षा होनमुखे (Pratiksha Honmukhe) को शो से बाहर कर दिया गया है। वहीं, उनके रिप्लेस करने वालों का नाम भी सामने आ गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहजादा और प्रतीक्षा को किया गया रिप्लेस

    शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे साल 2023 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नई कास्ट का हिस्सा बने थे। उन्हें अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ और अब उनके शो से निकाले जाने की खबर सामने आ गई। इसी के साथ उनके रिप्लेसमेंट की न्यूज भी सामने आई है। शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को रिप्लेस करने वालों के नाम का खुलासा हो गया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Pratiksha Honmukhe (@prati_kshaaa)

    राजन शाही के शो से जुड़ेंगे ये कलाकार

    टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, नए अरमान और रूही को चुन लिया गया है। अब से शहजादा धामी की जगह एक्टर रोहित पुरोहित (Rohit Purohit) और रूही की जगह एक्ट्रेस गरविता सधवानी (Garvita Sadhwani) नजर आएंगी।

    इस कारण हुए शो से बाहर

    शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के बाहर होने की वजह उनका अनप्रोफेशनल बिहेवियर बताया जा रहा है। ऐसी भी चर्चा है कि दोनों 'बिग बॉस ओटीटी 3' में पार्टिसिपेट करने के इच्छुक हैं। इसके लिए उन्होंने राजन शाही को मैसेज भी किया था। हालांकि, बात नहीं बनी। शहजादा और प्रतीक्षा के एक दूसरे को डेट करने की बात भी सामने आई है।

    एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला (Samriddhi Shukla) ने शहजादा और प्रतीक्षा के रिप्लेस होने को कन्फर्म किया है। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने और कुछ कमेंट नहीं किया।

    यह भी पढ़ें: सलमान खान के शो के कारण YRKKH से निकाले गए शहजादा धामी-प्रतीक्षा होनमुखे? 'अभिरा' समृद्धि शुक्ला ने बताई सच्चाई