Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यूं तो मैं बाथरूम...', पत्नी नौरान अली के लिए Vivian Dsena ने सोशल मीडिया पर किया रोमांटिक पोस्ट

    Updated: Sun, 02 Feb 2025 02:39 PM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस 18 के फर्स्ट रनर-अप रहे विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पर्सनल लाइफ सलमान खान के शो में आने के बाद काफी चर्चा में आ गई है। वह आए दिन अपनी बीवी नौरान अली के साथ तस्वीरें या वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी बीवी के जन्मदिन पर एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    नौरान अली के साथ रोमांटिक हुए विवियन डीसेना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवियन डीसेना उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद है। उन्होंने नौरान अली के साथ अपना इश्क, शादी और बच्चे की बात काफी समय तक लोगों से छुपाकर रखी। मगर अब विवियन और उनकी पर्सनल लाइफ किसी से नहीं छुपी। जब से वह बिग बॉस के घर में आए हैं, तभी से वह लाइमलाइट में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवियन डीसेना पहले कभी अपनी बीवी नौरान अली के साथ सोशल मीडिया पर ज्यादा कुछ पोस्ट नहीं करते थे। मगर जब से वह बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर से निकले हैं, वह खुलेआम अपना प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी बीवी को स्पेशल फील कराने के लिए एक वीडियो शेयर किया है।

    विवियन ने बीवी के लिए गाया गाना

    नौरान अली ने बीते दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर विवियन ने अपनी पत्नी को खास फील कराने के लिए एक लाइव शो में आशिकी 2 का सुपरहिट गाना तुम ही हो गाया और खुद को बाथरूम सिंगर बताया। इंस्टाग्राम पर विवियन ने एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी नौरान के साथ कुछ खूबसूरत यादों की झलक है।

    यह भी पढ़ें- 'हमने उन्हें बुलाया था जो...', Karanveer Mehra को पार्टी में न बुलाने पर Vivian Dsena की पत्नी ने तोड़ी चुप्पी

    विवियन ने बीवी को बताया अपनी ताकत

    इस वीडियो को शेयर करते हुए विवियन डीसेना ने कैप्शन में लिखा, "अपनी पत्नी को उनके जन्मदिन पर एक छोटा ट्रिब्यूट। हालांकि मैं सिर्फ एक बाथरूम सिंगर हूं, लेकिन मैंने आपके लिए यह गाना गाने में अपना बेस्ट दिया, नूरान। आप मेरा सबसे बड़ा सहारा, मेरी ताकत और मेरी शांति रही हैं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Vivian Dsena (@viviandsena)

    विवियन डीसेना ने आगे कहा, "हर गुजरते दिन के साथ आपके लिए मेरा प्यार और भी मजबूत होता जा रहा है। हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में, हर उतार-चढ़ाव में मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया। मैं आपको जितना भी धन्यवाद दूं, कम है, लेकिन मैं यह जरूर कह सकता हूं - मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।"

    विवियन डीसेना ने साल 2022 में नौरान अली से शादी की थी। वह मिस्त्र की रहने वाली हैं और पेशे से जर्नलिस्ट रह चुकी हैं। पहली शादी से नौरान की दो बेटियां हैं और विवियन से एक बेटी है। अभिनेता की पहली शादी वाहबिज दोराबजी से हुई थी।

    यह भी पढ़ें- 'मैं आखिरी इंसान होना चाहिए जिसे...' Vivian Dsena ने करणवीर से Bigg Boss 18 हारने पर तोड़ी चुप्पी