Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार हुआ नहीं था थोपा गया...' Ankita Lokhande को लेकर ये क्या बोल गए Vicky Jain

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 08:51 PM (IST)

    टीवी की दुनिया पर इन दिनों कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स (Laughter Chefs) का जलवा देखने को मिल रहा है। वेलेंटाइन स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के प्यार पर विक्की जैन (Vicky Jain) को सवाल खड़े करते हुए देखा गया है। इसके लिए एक्ट्रेस के फैंस विक्की की आलोचना भी कर रहे हैं।

    Hero Image
    विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे के बार में हैरान करने वाली टिप्पणी की (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी का महीना शुरू होते ही युवाओं को वेलेंटाइन वीक का इंतजार रहता है। टीवी शोज में भी वेलेंटाइन स्पेशल एपिसोड देखने को मिलते हैं। कलर्स के पॉपुलर और टीआरपी की लिस्ट में आगे चलने वाले कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स में भी ऐसा कुछ देखने को मिलेगा। इस शो के जज हरपाल सिंह सोखी हैं और टीवी की दुनिया के पॉपुलर सितारे इसमें खाना पकाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पॉपुलर कुकिंग शो का नया प्रोमो कलर्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर जारी किया गया है। इसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे प्यार को परिभाषित करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं, लेकिन अचानक उनके पति विक्की जैन कुछ ऐसा बोल देते हैं कि अंकिता भी हैरान रह जाती हैं। 

    भारती ने पूछा प्यार से जुड़ा सवाल

    लाफ्टर शेफ्स का लेटेस्ट प्रोमो दर्शकों को मजेदार लग रहा है। इसमें भारती सिंह ने सवाल किया कि प्यार क्या होता है। इसका जवाब देते हुए मशहूर एक्ट्रेस अंकिता ने कहा, प्यार एक सुंदर चीज है, जिसमें झगड़ा भी होता है। अंकिता की बात सुनकर मनारा खुश होकर अपना रिएक्शन देती हैं। 

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Chum Darang के लिए Elvish Yadav ने की ऐसी बात, ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा वीडियो

    कृष्णा अभिषेक ने बताया प्यार क्या होता है?

    कृष्णा अभिषेक तुरंत आकर अंकिता की बात को सही करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, आपने एक बात गलत बोल दी है कि प्यार में झगड़ा भी होता है, लेकिन असल में सिर्फ झगड़ा ही होता है। इस बात को सुनने के बाद शो के सेट पर मौजूद सभी लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पाते हैं। 

    विक्की ने प्यार पर दिया हैरान करने वाला रिएक्शन

    अंकिता की ओर देखते हुए विक्की जैन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ये प्यार हुआ नहीं था, शायद थोपा गया था।' इसके बाद विक्की को खुलकर हंसते हुए देखा गया। हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस विक्की के इस कमेंट पर हैरानी भी जाहिर कर रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    लाफ्टर शेफ्स के लेटेस्ट प्रोमो पर फैंस लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विक्की ऐसी-ऐसी बात कर देते हैं, जिससे खून खौल जाता है।' दूसरे ने हंसने वाली इमोजी के साथ कहा, 'यार विक्की भैया।' एक अन्य यूजर ने विक्की की टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए लिखा, 'यार ये कब से कॉमेडी हो गई कि आप नेशनल टीवी पर अपनी पत्नी का मजाक उड़ाए। इन लोगों को पत्नी की इज्जत करने की जरूरत है।' अंकिता के एक फैन ने लिखा, 'एक्ट्रेस की आंखें सबकुछ बयां कर रही हैं कि उन्हें यह अच्छा नहीं लगा। फिर भी लोगों को यह मजाक लग रहा है।' शो के इस वीडियो पर यूजर्स इसी तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। 

    ये भी पढ़ें- इन 5 कारणों से TRP में सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर भारी पड़ा Laughter Chefs 2, बहुत सारे सेलेब्स ने बिगाड़ा खेल?