Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chum Darang के लिए Elvish Yadav ने की ऐसी बात, ट्रोलिंग के बाद डिलीट करना पड़ा वीडियो

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 08 Feb 2025 08:10 PM (IST)

    बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। यूट्यूबर ने हाल ही में अपने लेटेस्ट व्लॉग में कुछ ऐसा कह दिया जिसने उन्हें मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने चुम दरांग पर रजत दलाल के सामने कथित तौर पर रेसिस्ट कमेंट किया था। अब अपने बयान पर उन्होंने कहा है कि लोग अनपढ़ हैं और उनकी बात का गलत मतलब निकाल रहे हैं।

    Hero Image
    चुम दरांग पर एल्विश यादव का रेसिस्ट कमेंट (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव अक्सर ही अपने बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर अपने एक पॉडकास्ट में विवादित बातें की जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुम को लेकर ये बयान उन्होंने रजत दलाल के साथ बातचीत में दिया था। अब उनके बयान के सुर्खियों में आने के बाद यूट्यूबर ने एक्ट्रेस पर की टिप्पणी वाले हिस्से को अपने पॉडकास्ट से हटा दिया है। आइए आपको बताते हैं एल्विश यादव ने चुम पर कैसे रिमार्क्स पास किए थे?

    चुम के लिए क्या बोल गए एल्विश?

    दरअसल यूट्यूबर ने हाल ही में एल्विश यादव के पॉडकास्ट ‘द लिटिल अड्डा कंपनी’ में रजत दलाल पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स के बारे में खूब बात की। उन्होंने करणवीर मेहरा और चुम दरांग को रोस्ट करते हुए कहा था, ‘ये जो करणवीर है इसे पक्का कोविड रहा होगा।

    चुम किसे पसंद आती है? इतना खराब टेस्ट किसका होता है? चुम के नाम में अश्लीलता है। नाम चुम है लेकिन काम गंगूबाई में किया है।’ चुम दरांग पर पर ऐसी गंदी टिप्पणी करने के बाद से एल्विश यादव को काफी ट्रोल किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- शर्त लगा लो! इस K-Drama सीरीज से नहीं हटा पाएंगे नजरें, रोमांस और कॉमेडी से दूर सच्ची कहानी देख करेंगे तारीफ

    विवादित बयान के बाद वीडियो किया डिलीट

    एल्विश यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर जब से सामने आया है, तब से ही यूट्यूबर को ट्रोलर्स जमकर लताड़ लगा रहे हैं। इस बीच एल्विश ने अपनी सफाई भी पेश की है। उन्होंने कहा, ‘पॉडकास्ट में मैंने चुम दरांग के लिए जो बोला था, वैसे मैंने ऐसा कुछ बोला या नहीं.. हटाओ.. मुझे इतनी नेगेटिविटी नहीं चाहिए। अगर मेरी तरफ से किसी को बुरा लगा है तो मैंने वीडियो से उस क्लिप को हटा दिया है।’ ये पहली बार नहीं है जब यूट्यूबर ने ऐसा कमेंट्स सार्वजनिक तौर पर किसी के लिए किए हैं। अक्सर ही वो अपनी कही हुईं बातों के लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आते रहते हैं।

    एल्विश ने ऐसे किया अपना बचाव

    एल्विश ने अपनी बात को साफ करते हुए कहा, ‘कितने बेवकूफ लोग हैं जिनको ये समझ नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि मैंने कोविड बोल दिया कि चाइनीज विद चुम। लोग इतने अनपढ़ हैं कि मैं कसम से वो शब्द यूज नहीं करना चाहता। लोगों को समझ नहीं आता कि मैंने कहा था करणवीर को शायद कोविड हो रखा था जिससे उसका टेस्ट और स्मैल चला गया और उसे चुम दरांग पसंद आ गई।’

    यूट्यूबर ने आगे ये भी कहा, ‘मैंने अपने शब्दों में कहीं पर भी चाइनीज या कोविड का इस्तेमाल नहीं किया है। मुझसे वाकई जो गलती हुई है, वो गलत है लेकिन इस वीडियो में लोग जबरदस्ती मुझे गलत ठहराने और मेरी गलती को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने वाले ऐसी-तैसी में जाएं।’

    ये भी पढ़ें- किसके जाने का समय बता रहे Amitabh Bachchan? लेटेस्ट पोस्ट देख घबरा गए फैंस

    comedy show banner
    comedy show banner