Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV Shows TRP: टीआरपी लिस्ट देख खुशी से झूम उठेंगे बिग बॉस, इस हफ्ते के ये हैं टीवी के टॉप 10 शोज

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 07:35 PM (IST)

    हर हफ्ते टीवी की दुनिया में बड़ा उलटफेर देखने को मिलता है क्योंकि वीकली बेसेस पर कौन से शोज कैसा परफॉर्म कर रहे हैं उसका रिजल्ट आता है। इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है जिसे देखकर बिग बॉस 17 के मेकर्स के चेहरे खुशी से खिल गए हैं। कौन सा शो नंबर 1 पर रहा और किसका बंटाधार हुआ चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट

    Hero Image
    इस हफ्ते टॉप 10 टीआरपी लिस्ट में शामिल हैं ये शोज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की तरह ही टीवी शोज को भी हर हफ्ते परीक्षा से गुजरना पड़ता है। अगर एक हफ्ते भी टॉप पर रहे शोज की टीआरपी डाउन होती है, तो मेकर्स काफी परेशान हो जाते हैं और सीरियल्स में नए-नए ट्विस्ट लाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले हफ्ते की तरह ही हम आपके लिए इस हफ्ते की भी टॉप 10 शोज की टीआरपी लिस्ट लेकर हाजिर हैं, जिसमें बिग बॉस की TRP देख ये साफ हो गया है कि इस शो को इस वीक काफी प्यार और दर्शक दोनों मिले है। फटाफट से देखते हैं, कौन-कौन से सीरियल और रियलिटी शोज इस हफ्ते नंबर एक से 10 तक की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहा है।

    टीआरपी में नंबर 1 पर इस शो का कब्जा बरकरार

    टीआरपी लिस्ट में जो शो पिछले तीन हफ्तों से नंबर 1 पर बना हुआ है, वह कोई और नहीं, बल्कि रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' है। इस हफ्ते भी अनुपमा ने बाजी मार ली है और 2.4 की टीआरपी के साथ नंबर 1 का ताज पहना है। वहीं एक हफ्ते एकता कपूर ने भी राहत की सांस जरूर ली होगी, क्योंकि उनके शो की टीआरपी में भी उछाल आया है। 

    यह भी पढ़ें- TV Shows TRP: बिग बॉस का हुआ बेड़ा गर्क, इस शो ने हथियाई नंबर 1 पोजीशन; TRP लिस्ट टॉप 10 में शामिल ये शोज

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जो पिछले हफ्ते नंबर 4 पर था, वह इस वीक TRP में 2.0 के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने कब्जा किया हुआ है, जिसकी टीआरपी 1.9 है। चौथे नंबर पर तारक मेहता को पीछे छोड़कर तुमसे तुम तक आ गया है, जिसकी टीआरपी 1.8 है और पांचवें नंबर पर असित मोदी का शो है, जिसे इस हफ्ते 1.8 की टीआपी मिली है। 

    बिग बॉस 19 ने टॉप 10 में बनाई अपनी जगह

    छठे नंबर पर जिस शो ने जगह बनाई है वह है उड़ने की आशा, जिसकी इस हफ्ते की टीआरपी 1.6 की है। इसके अलावा मंगल लक्ष्मी 1.4 की टीआरपी के साथ सातवें, मंगल लक्ष्मी लक्ष्मी का सफर 1.4 के साथ आठवें पर है। बीते हफ्ते 12 वें नंबर पर रहा बिग बॉस 19 इस वीक 1.4 की टीआरपी के साथ नंबर 9 पर पहुंच गया है। 

    इसके अलावा 10वें नंबर पर वसुधा है, जिसकी टीआरपी 1.3 की है। पति पत्नी और पंगा के साथ-साथ शिव शक्ति तप त्याग  टॉप 10 की टीआरपी लिस्ट से आउट हो चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें- TRP List: 'अनुपमा' को लगा तगड़ा झटका, इस टीवी शो ने लगाई लम्बी छलांग, जानें- बाकी सीरियल्स का हाल