Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: मन ही मन एक-दूसरे को दिल दे बैठे ये दोस्त, घरवालों के बीच शुरू हुई खुसफुसाहट?

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:14 PM (IST)

    Bigg Boss 19 बिग बॉस के घर में प्यार की हवा न चले ऐसा भला कैसे हो सकता है। घर में 2 कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिनकी नजदीकियों को देखने के बाद बसीर अली से लेकर नेहल तक ने दबी जुबान से उनकी करीबियों पर बात करना शुरू कर दिया है। कौन हैं वह 2 कंटेस्टेंट जिनकी दोस्ती में घरवालों को नजर आ रहा है इश्क वाला लव चलिए जानते हैं

    Hero Image
    2 कंटेस्टेंट की करीबी पर बिग बॉस 17 में चर्चा शुरू/ फोटो- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 में लड़ाई और झगड़े की कहानी लिखी जाए या न लिखी जाए, लेकिन प्यार की कहानी जरूर लिखी जाती है। हर सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट आते हैं, जिनकी नजदीकियों की चर्चा सोशल मीडिया और घर में खूब होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीजन में भी वह पल आ गया है, जहां सलमान खान के शो में 2 कंटेस्टेंट्स की नजदीकियों को देखकर घर में कुछ लोगों ने खुसफुसाहट शुरू कर दी है। उन्हें लगता है कि जिस तरह इन दो कंटेस्टेंट के बीच खिचड़ी पक रही है, जरूर दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। कौन हैं वह 2 कंटेस्टेंट्स जिनकी नजदीकियों की चर्चा घर के कोने-कोने में शुरू हो गई है, नीचे डिटेल्स में पढ़ें:

    क्या सच में हुआ इन 2 कंटेस्टेंट्स को प्यार?

    बसीर अली-फराहना भट्ट से लेकर मृदुल और नटालिया तक कई कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने शुरुआत में आते ही प्यार का खेल खेलना चाहा, लेकिन दर्शकों ने उनका झूठ पकड़ लिया। हालांकि, अब जिन 2 घरवालों के इश्क की चर्चा शुरू हो गई है, वह कोई और नहीं, बल्कि अश्नूर कौर और अभिषेक बजाज है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'हीरो से बहू...' अमाल मलिक ने की हद पार, गौरव खन्ना-प्रणित मोरे पर किए भद्दे कमेंट

    हाल ही में अश्नूर और बजाज घरवालों का हॉट टॉपिक बन गए। जहां एक एपिसोड में कई कंटेस्टेंट ये कहते हुए दिखाई दिए की वह एक-दूसरे के बेहद करीब हैं और उन्हें अलग करना नामुमकिन है। अभिषेक की कैप्टेंसी में बसीर और नेहल दोनों को छेड़ते हुए नजर आए और क्यूपिड का काम किया।

    दूसरी बार टूटेगा अभिषेक बजाज का दिल

    इस बातचीत में बसीर अली अश्नूर से ये पूछते दिखे कि क्या वह कभी रिलेशनशिप में रही हैं, जिसका जवाब उन्होंने न में दिया। ये सुनते ही नेहल अश्नूर को छेड़ने लगी और तुरंत कहा कि वह अब अभिषेक को डेट कर सकती हैं, जिसके जवाब में अश्नूर ने सीधा ये कह दिया कि उन्हें उनमें कोई इंटरेस्ट नहीं है और वह सिर्फ बेस्ट फ्रेंड्स हैं"।

    अश्नूर पहले ही अभिषेक को नॉमिनेशन टास्क में न बचाकर डिच कर चुकी हैं, ऊपर से अब उनकी ये बात कहीं बिग बॉस के कबीर सिंह को और ज्यादा न चुभ जाए। बीते दिनों जब अश्नूर से अभिषेक नाराज हुए थे, तो वह काफी रोती हुईं नजर आई थीं। बाहर भी दर्शक इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'दिल में इतनी नफरत...', Abhishek Bajaj को टार्गेट करने पर इन दो कंटेस्टेंट्स पर भड़की बहन