Bigg Boss 19: 'हीरो से बहू...' अमाल मलिक ने की हद पार, गौरव खन्ना-प्रणित मोरे पर किए भद्दे कमेंट
Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच तीखी बहस देखने को मिली जो तब और बढ़ गई जब अमाल ने गौरव पर निजी हमले करते हुए उन्हें फट्टू कहा और उनके टीवी करियर पर सवाल उठाए। अमाल ने नेहल और बसीर के साथ मिलकर गौरव के गेमप्ले का मजाक उड़ाया जिसमें नेहल ने उन्हें गली वाली आंटी कहा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली। जहां दोनों ने एक-दूसरे के साथ खूब बहस की। बात तब और बढ़ गई जब अमाल अपने दोस्त बसीर अली का सपोर्ट करने के लिए इस लड़ाई में उतर आए और गौरव खन्ना पर कुछ भद्दे कमेंट कर दिए। गौरव को 'फट्टू' कहने से लेकर टीवी सीरियल की एक्टिंग करने और उन्हें घर से बाहर जाने के लिए कहने तक, अमाल ने गौरव पर कई पर्सनल कमेंट्स किए।
अमाल ने गौरव पर किए भद्दे कमेंट्स
लेटेस्ट एपिसोड में अमाल, जीशान कादरी, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी के साथ गार्डन एरिया में बैठे थे। वहां उन्होंने कहा, 'जल्दी निकल और घर जा पीछे वाले गेट से। जीके (गौरव खन्ना) जैसा फट्टू आदमी, दल बदलू, इशारों में बात करने वाला आदमी, चोमू। बकवास आदमी, भोक्ता रहता है। जाओ अपना टीवी शो करो जाके, तुम्हें बहू यहीं बना के भेजेंगे।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Elimination: बाल-बाल बचे अभिषेक बजाज, वोटिंग लिस्ट में डगमगाई इस कंटेस्टेंट की नैया, होगा बाहर?
प्रणित मोर को कहा जेबरा
अमाल यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रणीत पर भी पर्सनल कमेंट करते हुए कहा, 'अभी ये जेबरा जाके वहां बोलेगा। इस जेबरा को ब्राउनी पॉइंट्स हर जगह से चाहिए, इस हफ्ते जाने का चांस है ना। बिग बॉस 6 फीट के आदमी को जल्दी से बॉल बनाकर बाहर भेजो'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इसके बाद बसीर और नेहल ने वर्कआउट करते वक्त शो में गौरव के गेमप्ले का मजाक उड़ाया। जब नेहल और बसीर वर्कआउट कर रहे थे और अमाल पास में बैठे थे तो नेहल ने गौरव का मजाक उड़ाते हुए उसे 'गली वाली आंटी' कहा। उन्होंने कहा, 'वह आपकी पीठ पीछे बातें करेगा और फिर आपके सामने अच्छा बनेगा'।
ऐसे शुरू हुई बहस
बहस तब शुरू हुई जब बसीर ने गौरव से पूछा कि क्या वह अपनी जर्नी से संतुष्ट है इस पर गौरव ने जवाब दिया कि वह संतुष्ट है। फिर बसीर ने गौरव को कहा कि गेम में एक्टिव नहीं रहने की वजह से उन्हें वीकेंड का वार में कॉफी मिली थी। इस पर गौरव ने पलटवार करते हुए कहा कि फराह खान ने उन्हें भी गंदे कमेंट्स करने के लिए डांट लगाई थी। इसके बाद विवाद बढ़ गया और अमाल दोनों की लड़ाई में कूद पड़े।
ऐसा पहली बार नहीं है जब अमाल ने किसी कंटेस्टेंट्स को लेकर ऐसे भद्दे कमेंट किए हों, इससे पहले भी उन्होने अभिषेक बजाज को 'अंध खोपड़ा' कहा है और अक्सर प्रणित मोरे को 'जेबरा' कहकर बुलाया है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'दिल में इतनी नफरत...', Abhishek Bajaj को टार्गेट करने पर इन दो कंटेस्टेंट्स पर भड़की बहन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।