Bigg Boss 19 Elimination: बाल-बाल बचे अभिषेक बजाज, वोटिंग लिस्ट में डगमगाई इस कंटेस्टेंट की नैया, होगा बाहर?
बिग बॉस सीजन 19 में इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट पर खतरे की तलवार लटक रही है। खबर थी कि अभिषेक बजाज इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगे लेकिन उन पर से खतरा हट चुका है। सलमान खान के शो के चौथे हफ्ते में वोटिंग लिस्ट के आधार पर किस कंटेस्टेंट के घर से बेघर होने की सबसे ज्यादा संभावना है नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 में अब सिर्फ 15 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं, जो पूरा दम लगाकर दर्शकों को अपने गेम से इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं। बीते दिनों घर में नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ऐसा ट्विस्ट लेकर आए कि घर के उन पांच सदस्यों पर खतरे की तलवार लटक गई, जिनके नाम का अंदाजा फैंस को नहीं होगा।
इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उनमें अश्नूर कौर, अभिषेक बजाज, बसीर अली, नेहल चुडासमा और प्रणित मोरे का नाम शामिल है। अब वोटिंग लिस्ट में कौन से 2 खिलाड़ी बॉटम 2 में हैं और किसके जाने के सबसे ज्यादा चांस है, चलिए आपको बताते हैं।
वोटिंग लिस्ट के बॉटम 2 हैं ये कंटेस्टेंट्स
कुछ दिनों पहले इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट और घर के नए कैप्टन अभिषेक बजाज को लेकर ये खबर सामने आई थी कि हाथापाई की वजह से उन्हें घर से बेघर कर दिया जाएगा। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि अभिषेक बिल्कुल सुरक्षित हैं और ऑडियंस उन्हें गेम में और भी ज्यादा देखना चाहती है। यही वजह है कि वोटिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा वोट्स के साथ अभिषेक सबसे आगे हैं।
यह भी पढ़ें- Tanya Mittal Photos: लाल कलर की गीली साड़ी में तान्या मित्तल का हॉट लुक झकास, पहले नहीं देखा होगा ये अंदाज
एक्स अकाउंट पर तुषार धर नाम के एक शख्स ने बिग बॉस की वोटिंग ट्रेंड लिस्ट शेयर की है, जिसमें अभिषेक बजाज और बसीर अली टॉप 2 हैं और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे और नेहल बॉटम 2। अश्नूर कौर वोटिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
चौथे वीक में आकर एविक्ट हो जाएगा ये कंटेस्टेंट?
इस वीक जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट्स मिले हैं, वह प्रणित मोरे नहीं, बल्कि नेहल चुडासमा हैं, जो वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से नगमा और नटालिया के बाद बिग बॉस हाउस छोड़कर जा सकती हैं। प्रणित मोरे जहां पिछले 3 हफ्तों से घर में सोए थे, वह इस वीक काफी एक्टिव दिखे और उनका अमाल से लेकर जीशान तक से झगड़ा हुआ।
वहीं नेहल के गेम की बात करें तो पिछले 2 हफ्तों से लगातार कभी खाने को लेकर तो कभी अमाल मलिक को लेकर फिजिकल टच वाले जैसे बड़ा बयान देने वाली नेहल चुडासमा फराह खान की डांट के बाद गेम में कहीं खोई हुईं नजर आईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।