Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे'! अमाल के बाद ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन, चुन-चुनकर लेगा बदला?

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 02:16 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 19 में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन में कुनिका सदानंद बसीर अली और अमाल मलिक के बाद घर को नया कैप्टन मिल गया है। इस हफ्ते जिसके हाथ में कैप्टेंसी की कमान आई है वह घरवालों की आंखों में सबसे ज्यादा खटकता है। अमाल के बाद कौन बना है घर का नया कप्तान चलिए जानते हैं

    Hero Image
    बिग बॉस 19 में घरवालों को मिला नया कैप्टन/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 में कंटेस्टेंट के असली चेहरे धीरे-धीरे करके अब सामने आने लगे हैं। सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो को अब टीवी पर ऑनएयर हुए एक महीना पूरा होने वाला है। नगमा और नटालिया के एविक्शन के बाद अब घर में 15 कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते दिन नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें अश्नूर ने अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक बजाज को ही धोखा देकर तान्या मित्तल और गौरव खन्ना को बचा लिया था। अमाल मलिक की कैप्टेंसी खत्म होने के बाद अब हाल ही में नए कैप्टन चुनाव के लिए घर में टास्क खेला गया। इस हफ्ते एक ऐसे कंटेस्टेंट के सिर पर बिग बॉस का घर चलाने की जिम्मेदारी आई है, जो सभी की नाक में निश्चित तौर पर दम करने वाला है।

    ये कंटेस्टेंट टास्क जीतकर बना नया कैप्टन

    इस हफ्ते घर का नया कैप्टन कौन बना है, ये तो हम आपको बताएंगे, लेकिन उससे पहले चलिए ये जान लेते हैं कि कैप्टेंसी टास्क कैसे खेला गया। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को एक गार्डन एरिया में कई बॉक्स रखे हुए, जिसमें सफेद रंग के कुछ झोले डालने थे। इस टास्क में टोटल 7 राउंड खेले गए। जहां एक-एक कंटेस्टेंट को किसी न किसी को बाहर निकालना था। पहले राउंड में गौरव ने नीलम को, नेहल ने जीशान को, तीसरे राउंड में फरहाना ने तान्या को, बसीर ने शहबाज को आउट कर दिया।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Eviction: वीकेंड के वार से पहले ही ये कंटेस्टेंट शो से आउट, एक गलती की चुकाई भारी कीमत?

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    कलर्स ने इस कैप्टेंसी टास्क की एक झलक का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जहां अभिषेक बजाज अपना अग्रेसिव साइड दिखाते हुए दोस्त आवेज को ही गेम से बाहर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। एंड में उनके और अमाल मलिक के बीच गंदा झगड़ा भी देखने को मिला। 6th राउंड अमाल और अभिषेक के बीच खेला गया, जहां अमाल को नेहल ने बाहर निकाल दिया और इस टास्क को जीतकर अभिषेक बजाज घर के नए कैप्टन बन गए।

    कैसा रहा है अभिषेक बजाज का गेम?

    अभिषेक बजाज के गेम की बात करें तो वह शुरू से काफी अग्रेसिव तरीके से खेलते आए हैं। उनका घर में जीशान कादरी से लेकर शहबाज और बसीर-अमाल तक कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़े हो चुके हैं। नेहल सहित कई घरवाले ऐसे हैं, जिन्होंने अभिषेक को हाइजिन से लेकर खाने तक पर काफी टारगेट किया है।

    अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जब अभिषेक बजाज के हाथ में घर की कैप्टेंसी आ गई है, तो वह इसे किस तरह से चलाते हैं। वह उन्हें परेशान करने वाले कंटेस्टेंट्स से गिन-गिन कर बदला लेते हैं या फिर काम निकलवाने के लिए मीठी छुरी बन जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'बैल बुद्धि की औलाद...' Gauahar Khan ने अमाल के लिए इस्तेमाल किए अपशब्द, लोग बोले- ज्यादा हो रहा