Bigg Boss 19 Eviction: वीकेंड के वार से पहले ही ये कंटेस्टेंट शो से आउट, एक गलती की चुकाई भारी कीमत?
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते काफी उथल-पुथल देखने को मिली। एक तरफ जहां शहबाज ने राशन और कपड़े छुपाकर कंटेस्टेंट्स की नाक में दम कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ घर में एक नियम का उल्लंघन हुआ। अब घर का सबसे बड़ा नियम तोड़ने के कारण एक कंटेस्टेंट को इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 के चौथे हफ्ते में आकर जहां कुछ कंटेस्टेंट अभी भी शो में सो रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्होंने सलमान खान और फराह खान की सलाह के बाद अपने गेम को अप कर दिया है। इस हफ्ते की शुरुआत ही काफी घमासान से शुरू हुई है।
इस वीक की कैप्टेंसी अमाल मलिक के हाथों में आई है, जहां वह कंटेस्टेंट्स को अपने हिसाब से ड्यूटी लगाते हुए नजर आए। हालांकि, उन्होंने कुनिका सदानंद को कीचन से सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया। दोनों की इस बातचीत के बीच एक कंटेस्टेंट ऐसा था, जो मारना तो मौके पर चौका चाहता था, लेकिन उससे एक ऐसी गलती हो गई, जिसकी वजह से उसे ये घर छोड़कर जाना पड़ सकता है।
ये कंटेस्टेंट इस हफ्ते शो को कह देगा अलविदा
दरअसल, अमाल और कुनिका के बीच जब परसों के एपिसोड में ये बहस छिड़ी हुई थी, तो उस दौरान कई घरवाले बाथरूम एरिया में ही मौजूद थे। इस दौरान कुनिका ने अमाल पर उनका निरादर करने का इल्जाम लगाया। इन दोनों की लड़ाई के बीच में अपनी रोटी सेकने के लिए अभिषेक बजाज आ गए और उन्होंने कहा, "इज्जत कमाई जाती है"। जिस तरह से सभी घरवालों के साथ अभिषेक कुनिका को सुना रहे थे, ये देखकर शहबाज अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के हाथ में ट्रॉफी देखना चाहती हैं नटालिया, कहीं Mridul Tiwari को हो न जाए जलन?
कुनिका सदानंद से हलवा खाने की गुजारिश करने के बाद उन्हें ही उल्टा-सीधा बोलना शहबाज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस हाउस में मौजूद लोगों ने ये दावा किया की इस गरमा-गर्मी में एक-दूसरे से भिड़े अभिषेक बजाज और शहबाज की ये लड़ाई सिर्फ मुंह जुबानी नहीं, बल्कि हाथापाई में बदल गई थी। दोनों की लड़ाई को रुकवाने के लिए बिग बॉस 19 की टीम को बीच में दखलअंदाजी करनी पड़ी। अब खबरों की मानें तो अभिषेक बजाज के अग्रेसिव बर्ताव के कारण मेकर्स ने उन्हें शो से आउट कर दिया है।
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ये ट्रेंड
अभिषेक बजाज के एविक्शन पर मेकर्स की तरफ से तो कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर 'हमारा बजाज एविक्टिड का ट्रेंड शुरू हो गया है'। आपको बता दें कि अभिषेक बजाज का गेम सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स को पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ लोग उन्हें अग्रेसिव बता रहे हैं।
उनका घर में अभी तक बसीर अली से लेकर फरहाना भट्ट, नेहल चुडास्मा और कई कंटेस्टेंट्स के साथ काफी लड़ाई हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'बकलावा' तो है बहाना, इस कारण से दुबई के चक्कर काटती हैं Tanya Mittal?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।