Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV Shows TRP: बिग बॉस का हुआ बेड़ा गर्क, इस शो ने हथियाई नंबर 1 पोजीशन; TRP लिस्ट टॉप 10 में शामिल ये शोज

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:08 AM (IST)

    इस हफ्ते टीवी की दुनिया में जबरदस्त उथल-पुथल देखने को मिली है। 24 अगस्त को बिग बॉस 19 का प्रीमियर तो काफी धमाकेदार तरीके से हुआ था लेकिन अब इस शो का टीआरपी लिस्ट में बुरा हाल हो चुका है। इस हफ्ते कौन से टीवी शो ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई और कौन सा शो हुआ टॉप 10 लिस्ट से आउट चलिए देखते हैं

    Hero Image
    इस हफ्ते टॉप 10 में रहे ये टीवी शोज/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिस तरह से हर शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की अग्निपरीक्षा होती है, ठीक उसी तरह टीवी की दुनिया में भी हर गुरुवार काफी उथल-पुथल मचती है। पूरे हफ्ते टीवी सीरियल और रियलिटी शोज में मेकर्स भर-भरकर ट्विस्ट एंड टर्न लाते हैं, ताकि लोगों को उनका शो देखने में मजा आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर वीक की तरह इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। इस लिस्ट को देखकर जहां सलमान खान और बिग बॉस 19 के मेकर्स की चिंता बढ़ेगी, तो वहीं इस सीरियल के मेकर्स जश्न मनाएंगे। ज्यादा समय न गंवाते हुए चलिए देख लेते हैं कि इस वीक कौन से टॉप 10 शोज हैं जिन्होंने दर्शकों को इम्प्रेस किया और नंबर 1 पर कौन सा शो रहा।

    बिग बॉस 19 को पीछे छोड़ टॉप पर आया ये शो

    बिग बॉस 19 के मेकर्स पहले दिन से ही इस कोशिश में लगे हुए हैं कि उनके सीजन को लोग पसंद करे। पहले ही दिन से कंटेस्टेंट्स शो में बढ़ चढ़कर अपनी पर्सनैलिटी को दुनिया के सामने दिखा रहे हैं। हालांकि, तीन हफ्तों की उनकी इस मेहनत पर पानी फिर गया है। नंबर 1 पोजीशन पर तो छोड़ो, सलमान खान का शो इस हफ्ते की टॉप 10 टीआरपी लिस्ट में भी शामिल नहीं है।

    यह भी पढ़ें- TRP List: 'अनुपमा' को लगा तगड़ा झटका, इस टीवी शो ने लगाई लम्बी छलांग, जानें- बाकी सीरियल्स का हाल

    इस हफ्ते बिग बॉस 19 और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शोज को पीछे छोड़कर TRP में जो शो नंबर वन पर आया है, वह रुपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' है, जिसकी इस वीक 2.2 की टीआरपी रेटिंग है। क्योंकि सास भी कभी बहू ने भले ही 1 हफ्ते अनुपमा की नंबर 1 की पोजीशन ले ली हो, लेकिन राजन शाही ने अपनी जगह वापस एकता कपूर के शो से छीन ली है।

    तारक मेहता के मेकर्स के चेहरों पर आई खुशी

    तारक मेहता एक लंबे समय से कंट्रोवर्सी झेल रहा है। कभी स्टारकास्ट के शो छोड़ने से और कभी असित मोदी पर लगे इल्जामों की वजह से। जब एक के बाद एक य शो छोड़ रहा था, तो जेठालाल के कॉमेडी शो की टीआरपी काफी लुढ़क गई थी। हालांकि, एक बार फिर से टीआरपी लिस्ट में अपना दबदबा बना लिया है और अनुपमा के बाद ये शो सेकंड नंबर पर आ गया है। इस शो की इस हफ्ते की टीआरपी 2.0 है।

    तीसरे नंबर पर जो शो इस हफ्ते रहा है, वह है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', जिसकी टीआरपी इस हफ्ते 1.9 है। चौथे नंबर पर क्योंकि सास भी कभी बहू है, जिसकी टीआरपी 1.8 है, पांचवें नंबर पर 1.7 के साथ 'तुम से तुम तक', छठे नंबर पर 1.6 टीआरपी के साथ 'उड़ने की आशा', सातवें नंबर पर 1.3 के साथ वसुधा, आठवें नंबर पर आरती अंजलि अवस्थी, नौवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी और 10वें पर शिव शक्ति तप त्याग है।

    tv shows trp

    इस नंबर पर लुढ़का बिग बॉस 19

    सलमान खान का कलर्स और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाला विवादित शो काफी नीचे आ गया है। ये शो इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 12वीं पोजीशन पर है। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी का शो 'पति -पत्नी और पंगा' बिग बॉस के ऊपर 11वें नंबर पर आ चुका है। शो की टीआरपी का इस तरह गिरना बिग बॉस 19 के मेकर्स के लिए चिंता का विषय बन सकता है।

    यह भी पढ़ें- TRP किंग बना Bigg Boss 19 का ये कंटेस्टेंट, 4 दिन में ही दे डाला 4 साल का एंटरटेनमेंट, लोग इसलिए कर रहे पसंद