Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TRP किंग बना Bigg Boss 19 का ये कंटेस्टेंट, 4 दिन में ही दे डाला 4 साल का एंटरटेनमेंट, लोग इसलिए कर रहे पसंद

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:36 PM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में आया एक कंटेस्टेंट शुरू से ही खबरों में बना हुआ है। पहले तो उसे बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा था लेकिन अब वह धीरे-धीरे दर्शकों का पसंदीदा बनता जा रहा है। उनके होने से टीआरपी भी बढ़ गई है।

    Hero Image
    बिग बॉ 19 का ये कंटेस्टंट बना टीआरपी किंग। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 के घर में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आए हैं। इस सीजन का पहला एपिसोड ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला एपिसोड बन गया। सारे कंटेस्टेंट्स भी दर्शकों को एंटरटेनमेंट और मसाला देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मगर इस वक्त एक कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस 19 के घर में कुल 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली और सभी अपने आप में धुरंधर और चर्चा में रहने वाले लोग हैं। इस बार का सीजन शुरू से ही दर्शकों को काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन एक कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर छा गया है। आलम यह है कि इस कंटेस्टेंट को अब लोग टीआरपी किंग बताने लगे हैं। कुछ का तो कहना है कि उन्होंने चार साल का एंटरटेनमेंट 4 दिन में ही दे दिया है।

    शुरू में बहुत ट्रोल हुई थीं तान्या

    हम जिस कंटेस्टेंट की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) हैं। सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस सीजन 19 पिछले हफ्ते शुरू हुआ था। ग्रैंड प्रीमियर से ही तान्या एक के बाद एक ऐसे-ऐसे बयान दे रही हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही हैं। कभी उन्होंने कहा कि वह बिना बॉडीगार्ड के बाहर नहीं चलती हैं तो कभी खुद को संस्कारी दिखाने की कोशिश की। बिग बॉस में वो जो बयान दे रही हैं, वो बाहर दिए गए बयान से जरा भी मेल नहीं खाते हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: खोदा पहाड़ निकली चुहिया! अपने ही झूठ के जाल में फंसीं Tanya Mittal, एक्टर ने खोल दी सारी पोल

    तान्या मित्तल कहती हैं कि अपने घर में रानी की तरह रहती थीं और वह घर पर एक काम नहीं करतीं। यहां तक कि उन्हें यह भी नहीं पता कि नहाने के लिए कितनी चीजें इकट्ठी करनी पड़ती हैं। हां सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन तान्या ऐसी बयानबाजी ही कर रही हैं। हालिया एपिसोड में तो उन्होंने यह भी कह दिया कि झाड़ू लगाने से उनका हाथ कट गया है और उन्हें मेडिकल रूम जाना है।

    तान्या बन गई हैं टीआरपी किंग

    तान्या मित्तल की हरकतें और बातें यूं तो घरवालों को इरिटेट कर रही है, लेकिन घरवाले और बाहरी लोग उनकी हरकतों से एंटरटेन भी हो रहे हैं। अब आलम यह है कि तान्या के ट्रोलर्स धीरे-धीरे उनके फैन बनते जा रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "टीआरपी किंग तान्या।" एक ने कहा, "तान्या और अमाल ने चार दिन में ही चार साल का एंटरटेनमेंट दे दिया।" एक यूजर ने लिखा, "उसमें जो भी गलत है, मुझे वो पसंद है।" एक ने कहा, "वह फनी है। उसकी बातें सुनकर हंसी नहीं रुकती है मेरी।"

    इसी तरह लोग सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल को पसंद कर रहे हैं। वह इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। अब देखना होगा कि वह बच पाती हैं या नहीं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: रणनीति पर फिरा पानी! Gaurav Khanna की अब नहीं खैर, एक्ट्रेस ने अनुपमा स्टार पर लगाया बड़ा आरोप