Doordarshan पर 90s में कल्ट कॉमेडी शो देख हंसने पर मजबूर हो जाते थे लोग, Jaya Bachchan ने निभाई थी अहम भूमिका
दूरदर्शन (Doordarshan) पर जब टीवी शोज का दौर शुरू हुआ था तब सीरियल्स सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बनते थे बल्कि हल्की-फुल्की मुस्कुराहट के साथ कभी-कभी गहरे मैसेज भी दे दिए जाते थे। ऐसा ही टीवी शो 90 के दशक में आया था जिसका निर्माण जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, वई दिल्ली। 90 का दशक भारतीय टेलीविजन के लिए एक सुनहरा दौर था और इस दौर में कई ऐसे शो आए जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इन शोज ने एंटरटेनमेंट के साथ-साथ दर्शकों को खास मैसेज भी दिए। इन्हीं में से एक था देख भाई देख (Dekh Bhai Dekh) जिसे आज भी इसके अनोखे कॉन्सेप्ट, शानदार लेखन और बेहतरीन अदाकारी के लिए याद किया जाता है।
देख भाई देख 90 दशक के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक रहा। यह 1993 से 1994 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ और इसने देखते ही देखते लाखों दर्शकों का दिल जीत लिया। यह शो दीवान परिवार की तीन पीढ़ियों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमता है जो एक ही छत के नीचे रहते हैं।
कॉमेडी के साथ दिया खास मैसेज
शो की खासियत थी इसका ह्यूमर जो रोजमर्रा की जिंदगी की परिस्थितियों और रिश्तों की जटिलताओं से निकल के आता था। परिवार के सदस्यों के बीच की नोक-झोंक, प्यार, और एकजुटता को इतने हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में दिखाया गया कि हर कोई इससे जुड़ गया। यह शो सिर्फ कॉमेडी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसने पारिवारिक मूल्यों, पीढ़ीगत अंतरों और रिश्तों की अहमियत को भी बड़ी खूबसूरती से दर्शाया। इसे IMDb की तरफ से 8.7 रेटिंग मिली थी।
यह भी पढ़ें- सिर्फ Shaktimaan ही नहीं, 90 के दशक में Alif Laila ने भी दूरदर्शन पर जमकर मचाया था तहलका
Photo Credit - IMDb
देख भाई देख की कास्ट
इस शो की कहानी और डायलॉग्स तो जबरदस्त थे हीं, इसके कलाकार भी कम महान नहीं थे। यह शो दिग्गज सितारों से सजी थी। कल्ट शो में शेखर सुमन, नवीन निश्च, फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवन भोजानी, सुषमा सेठ, विशल सिंह और नताशा सिंह जैसे दिग्गज कलाकारों ने किरदार में जान फूंक दी थी।
जया बच्चन का शो से बड़ा कनेक्शन
देख भाई देख कल्ट शो का जया बच्चन (Jaya Bachchan) से भी बड़ा कनेक्शन है। शायद ही आपको मालूम हो कि जया ने ही इस शो का अपनी कंपनी सरस्वती ऑडियो विजुअल्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत निर्माण किया था। यह उनका टेलीविजन प्रोडक्शन में एक बड़ा कदम था।
Photo Credit - IMDb
इसके जरिए उन्होंने साबित कर दिया था कि वह सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक शानदार निर्माता भी हैं। शो का निर्देशन आनंद महेंद्रू ने किया था और लेखन का जिम्मा सिद्धार्थ बसु समेत कई लोगों ने संभाला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।