Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस एक्ट्रेस ने मोटापे के चलते झेला रिजेक्शन, अब 17 किलो वजन कम करके टीवी पर किया कमबैक

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 06:40 PM (IST)

    Simran Tomar On Rejection जानी-मानी अभिनेत्री सिमर तोमर साल 2021 में आए टीवी शो चीकू की मम्मी दूर की में नजर आई थीं। शो में एक्ट्रेस ने अपने चबी लुक स ...और पढ़ें

    TV एक्ट्रेस ने रिजेक्शन के बाद कम किया 17 किलो वजन। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Simran Tomar Transformation: बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री, अभिनेत्रियों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज उनकी फिटनेस होती है। कई बार अभिनेत्रियों को ज्यादा मोटे या फिर पतले होने की वजह से रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है। हाल ही में, एक टेलीविजन एक्ट्रेस ने मोटापे के चलते हुए रिजेक्शन पर दर्द बयां किया है। ये एक्ट्रेस हैं सिमरन तोमर (Simran Tomar)।

    सिमरन तोमर छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्हें 'चीकू की मम्मी दूर की' शो से पॉपुलैरिटी हासिल हुई। शो में सिमरन ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था, जिसे काफी बॉडीशेम किया जाता है। इस शो को काफी पसंद किया गया था।

    मोटापे के चलते रिजेक्ट हुईं सिमरन

    एक्ट्रेस ने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि रियल लाइफ में वह अपने मोटापे के चलते कई बार रिजेक्ट हो चुकी हैं। शो को अच्छी-खासी सक्सेस मिलने के बावजूद कोई भी सिमरन को कास्ट करने के लिए तैयार नहीं था। ईटाइम्स संग बातचीत में सिमरन ने कहा-

    "जब मैंने चीकू शो किया तो मैं थोड़ी चबी थी। मैं टेलीविजन एक्ट्रेस के स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर रही थी, लेकिन मुझे वो रोल मिला, क्योंकि शो बॉडीशेमिंग पर बेस्ड था और मेकर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं थी।"

    "मगर जैसे ही शो खत्म हुआ, तो मैंने अन्य टीवी शोज के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। हालांकि, मेरे मोटापे की वजह से मुझे रिजेक्ट कर दिया जाता। ये समय मेरे लिए बहुत मुश्किल था।"

    सिमरन तोमर ने आगे बताया कि उनकी फैमिली ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी और फिर एक्ट्रेस ने 5-10 किलो नहीं बल्कि 17 किलो वजन कम करके टीवी पर कमबैक किया। बकौल सिमरन,

    "मैं अपने वजन से खुश थी, फिर मेरी फैमिली और फ्रेंड्स ने मुझे फ्लेक्सिबल होने की सलाह दी और अब मैंने 17 किलो वजन कम कर लिया है। अब मैं कोई वजन कम नहीं करने वाली हूं। अब मैं टीवी हीरोइन के स्टैंडर्ड को मैच करती हूं। 17 किलो वजन कम करते ही मुझे टीवी में काम करने का मौका मिला। लीड स्टार्स के लिए टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारे माइंटसेट इश्यूज हैं।"

    सिमरन तोमर ने बताया कि शुरू में वजन कम करना उनके लिए इमोशनली काफी मुश्किल था, लेकिन अब वह हेल्दी महसूस करती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस 'मन सुंदर' शो में नजर आ रही हैं।