Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Devoleena Bhattacharjee के बेटे का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, ट्रोल्स के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगी एक्ट्रेस

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद अभिनेत्री के सात महीने के बेटे को स्किन टोन के लिए ट्रोल किया गया जिसके बाद अब वह लीगल एक्शन लेने वाली हैं।

    Hero Image
    देवोलीना भट्टाचार्जी का बेटा स्किन टोन के लिए हुआ था ट्रोल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साथ निभाना साथिया की गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी एक बेटे की मां बन गई हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ही एक बेटे को जन्म दिया था। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बेटे के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, जब उन्होंने अपने 7 महीने के बेटे के साथ तस्वीर शेयर की तो उनके लाडले को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर कुछ नेटिजंस ने देवोलीना भट्टाचार्जी के सात महीने के बेटे की स्किन टोन को लेकर मजाक बनाया। अब देवोलीना अपने बेटे को ट्रोल करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाली हैं।

    खुद की ट्रोलिंग पर चुप रहीं देवोलीना

    IANS के मुताबिक, देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, "एक सेलिब्रिटी होने के नाते मैं ट्रोल्स का स्वागत करती हूं जो मुझे मेरे काम और लाइफस्टाइल के लिए ट्रोल करते हैं। मैं उनसे प्रभावित नहीं होती। मुझे हमेशा पता था कि प्यार के साथ-साथ मुझे नफरत भी मिलेगी। मैं चुप रही, उन ट्रोल्स से बचती रही जो मेरी शादी पर भी सवाल उठाते थे। यह मेरी पसंद थी, मेरा मानवीय अधिकार था लेकिन फिर भी मैं चुप रही।"

    यह भी पढ़ें- 'गोपी' बहू के बेटे की फोटो वायरल, धोती-कुर्ते में टिप-टॉप अंदाज में दिखे Devoleena Bhattacharjee के जॉय

    Devoleena Son

    Photo Credit - Instagram

    बेटे को बनाएंगी अपनी तरह मजबूत

    देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे कहा, "मेरी चुप्पी को हल्के में लिया गया। उन्होंने मेरे बेटे जॉय को निशाना बनाने की कोशिश की। ट्रोल्स भूल गए कि नस्लवाद एक अपराध है। मुझे पता है कि मेरा बेटा, जब बड़ा हो जाएगा और समझ जाएगा तो ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए काफी मजबूत होगा। आखिरकार  वह मेरा बेटा है, देवोलीना का बेटा है।"

    नस्लवाद के खिलाफ खड़ी हुईं एक्ट्रेस

    देवोलीना ने कहा, "मैं नस्लवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एक कदम उठा रही हूं। मैं एक ऐसे समाज की आशा करती हूं जहां कोई भेदभाव न हो, जहां हम सभी अपने मानवाधिकारों का इस्तेमाल करें और उनका आनंद लें। मेरा मानना है कि हर दिन, हम में से हर कोई नस्लीय पक्षपात और अपमानजनक रवैये के खिलाफ खड़ा हो सकता है। आइए हम उन्हें खुश न करें, बल्कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने दें।" 

    View this post on Instagram

    A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

    लीगल एक्शन लेने जा रहीं देवोलीना 

    साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस ने कहा, "मैंने एक कानूनी रास्ता अपनाया है। यह सुनिश्चित करूंगी कि किसी को भी माफ नहीं किया जाए। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि भविष्य में किसी अन्य माता-पिता या बच्चे को इस तरह के मामले से पीड़ित न होना पड़े। मैं साइबर क्राइम की शुक्रगुजार हूं जो इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और मेरी मदद कर रहा है। हमें ट्रोल करने वाले कई खाते अब सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनका पता लगाया जाएगा।"

    यह भी पढ़ें- 'अपना टेरर कैंप संभाल...'मुस्लिम पति को छोड़ने की सलाह देने वाले पाकिस्तानी यूजर को Devoleena Bhattacharjee ने लगाई लताड़