'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' ने छोटी सी फ्रॉक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति के साथ मनाई शादी की सालगिरह
साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाने वालीं देवोलीना भट्टाचार्जी जल्द ही मां बनने वाली हैं। वह सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े पोस्ट्स शेयर कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति शानवाज शेख के साथ शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की। उन्होंने वेस्टर्न ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) अपनी लाइफ का एक नया पड़ाव शुरू करने वाली हैं। वह जल्द ही मां बनने जा रही हैं। वह अपने तीसरे ट्राइमेस्टर में हैं। डिलीवरी से पहले एक्ट्रेस ने अपने पति शानवाज शेख (Shanwaz Shaikh) के साथ शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की है, जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने 14 दिसंबर 2022 को शानवाज शेख से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं, जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने कुछ महीने पहले ही की थी। अब टू बी मॉम ने अपने पति के सात शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की है।
देवोलीना ने मनाई वेडिंग एनिवर्सरी
साथ निभाना साथिया में गोपी बहू के किरदार से मशहूर हुईं देवोलीना भट्टाचार्जी ने रविवार को पति शानवाज के साथ अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति और दोस्तों के साथ खूबसूरत पल बिताती हुई नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में उन्हें अपने पति और कैट के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- 39 साल की उम्र में TV की 'गोपी बहू' बनने वाली हैं मां, डिलीवरी से पहले मैटरनिटी शूट से मचाई सनसनी
एक तस्वीर में देवोलीना और शानवाज शेख दोस्तों के साथ पोज दे रहे हैं। एक जगह दोनों केक काट रहे हैं और एक-दूसरे को खिला रहे हैं, जबकि एक तस्वीर में शानवाज ने देवोलीना के बेबी बंप पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाई है। फोटोज में एक्ट्रेस मरून कलर की शॉर्ट फ्रॉक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने हार्ट इमोजी बनाई है।
Devoleena with husband Shanwaz- Instagram
शादी के चलते हुए था विवाद
जब देवोलीना भट्टाचार्जी ने अचानक शानवाज से शादी की थी तो उन्हें खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ी थीं। लोगों ने उन्हें दूसरे धर्म में शादी करने के लिए बुरी तरह ट्रोल किया था। कहा जा रहा था कि शानवाज से शादी के चलते देवोलीना का परिवार भी उनसे नाराज है। खैर, समय के साथ सब ठीक हो गया है और देवोलीना अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। जल्द ही वह अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। अक्टूबर महीने में ही एक्ट्रेस ने परिवार के साथ अपना बेबी शॉवर एन्जॉय किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।