Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपना टेरर कैंप संभाल...'मुस्लिम पति को छोड़ने की सलाह देने वाले पाकिस्तानी यूजर को Devoleena Bhattacharjee ने लगाई लताड़

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:35 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) सोशल मीडिया पर आतंकवाद के खिलाफ लगातार पोस्ट कर रही हैं। देवोलीना ने ऑपरेशन सिंदूर की भी तारीफ की और भारतीय सेना की जांबाजी को सलाम किया। लेकिन अपने देश को सपोर्ट करने पर एक पाकिस्तानी यूजर ने उन्हें अपना मुस्लिम पति छोड़ने की सलाह दी।

    Hero Image
    देवोलीना भट्टाचार्या ने लगाई यूजर को फटकार (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पाकिस्तानी यूजर पर पलटवार किया है। यूजर ने एक्ट्रेस को सुझाव दिया कि भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच वह अपने मुस्लिम पति शहनवाज शेख को छोड़ दे। यह सब तब शुरू हुआ जब यूजर जोकि खुद को कभी देवोलीना का फैन बता रहा था ने एक्ट्रेस पर घृणा फैलाने का आरोप लगाया। यूजर ने सुझाव दिया कि भारतीय निर्माता उन्हें कुछ काम दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी यूजर को लगाई फटकार

    ये पोस्ट देखते ही देवोलीना का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने पाकिस्तानी यूजर को जमकर लताड़ लगाई। देवोलीना ने कहा, "हाहाहा...अब इनको फिक्र है मेरे काम की..जिनकी खुदका कोई भरोसा नहीं...अरे जाकर अपना देश और टेरर कैंप संभाल। 2 दिन में तेरी आर्मी इंटरनेशनल फंड से भीग मांगने पे आ गई है..मेरी पति की फिक्र में अपना खून मत जला इतना..जो टेररिस्ट पाल राखे हैं अपने देश में उनको भारत सरकार के हवाले कर दे...बेचारे परेशान होंगे मुझसे।"

    यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee: 39 साल की उम्र में मां बनीं TV की 'गोपी बहू', दिया बेटे को जन्म

    यूजर ने देवोलीना को कहा था बेवकूफ

    पाकिस्तानी यूजर ने ट्विट किया था,"मैं सभी भारतीय निर्माताओं से अनुरोध करता हूं, कृपया देवोलीना_23 को कुछ काम दें। ये घर में पागल हो गई है। वह हर समय नफरत फैला रही है। मुझे उसका प्रशंसक होने पर अफसोस है। वह गंदी, गटर मुंह वाली और बेवकूफ है। इस्लाम से इतनी नफरत है तो पति को छोड़ दे अपने अजीब !! घटिया।"

    बता दें कि देवोलीना ने दिसंबर 2022 में एक जिम ट्रेनर शनावाज के साथ शादी की थी। साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस ने 18 दिसंबर, 2024 को अपने बच्चे का स्वागत किया था। कपल अब एक बेटे के माता-पिता हैं।

    यह भी पढ़ें: 'साथ निभाना साथिया' की 'गोपी बहू' ने छोटी सी फ्रॉक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति के साथ मनाई शादी की सालगिरह