बेटे को आतंकवादी बोलने वालों को Devoleena ने दिया मुंहतोड़ जवाब, हर पोस्ट पर लिखा था 'भगवान' का नाम
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू यानि देवोलीना भट्टाचार्जी ने कुछ दिनों पहले अपने बेटे के साथ तस्वीर शेयर की थी जिस पर लोगों ने उनके बेटे के रंग को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर दी थी। अब देवोलीना ने ट्रोलर्स को एक-एक करके मुंहतोड़ जवाब दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'आठ निभाना साथिया' स्टारर देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने सात महीने के बेटे के रंग पर टिप्पणी करने वाले ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। देवोलीना ने न केवल उन्हें करारा जवाब दिया, बल्कि अपनी स्टोरीज़ पर उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल शेयर करके उनकी पोल भी खोल दी।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने बेटे जॉय का बर्थडे सेलिब्रेट किया जो सात महीने का हुआ है। उन्होंने अपने बच्चे की कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीर शेयर करने के बाद ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बच्चे के रंग को लेकर आलोचना की और उस पर ऐसे कमेंट्स किए जिससे देवोलीना आहत हुईं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स तो इस हद तक चले गए कि उन्होंने उसके पिता पर हमला बोल दिया, यह कहते हुए कि उसे यह रंग अपने पिता से विरासत में मिला है।
यह भी पढ़ें- Viral Dance Video: अहम दीकरा-संध्या बींदडी तक, 6 स्टार्स के डांस वीडियो देख लोग बोले- रहम कीजिए
देवोलीना ने दिए मुंहतोड़ जवाब
देवोलीना ने इन कमेंट्स का नाम सिर्फ जवाब दिया बल्कि ट्रोलर्स की प्रोफाइल शेयर करते हुए उनकी पोल भी खोल दी। एक कमेंट में लिखा था, "बाप पार गया है बेटा..."। देवोलीना ने जवाब दिया, "क्यों? तुम पड़ोसी पर गए हो क्या।"
देवोलीना ने ट्रोलर को बेनकाब करते हुए लिखा, "ये इंजीनियर है दिल्ली से। किस चीज की इंजीनियर ये तो यही जाने। इतने पैसे खर्च कर के इंजीनियर बनने के बाद भी जिंदगी और सोच दोनों नहीं सुधर पाई क्योंकि इन जैसा अगर इंजीनियर है तो समझ जाओ भविष्य किस दिशा में जा रहा है।”
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
एक अन्य ट्रोल की आलोचना करते हुए उन्होंने लिखा, "अब इनके लिए क्या बोलू। ये खुद एक मां है, जैसा ही आप सब इनके प्रोफाइल में देख सकते हैं। बस इनका बच्चा इनकी इस बीमारी का शिकार ना बने भगवान से यही प्रार्थना करती हूं।"
एक यूजर ने तो कमेंट में हद करते हुए लिखा- छोटा आतंकवादी। इस पर देवोलीना ने लिखा, "ये हैं म्यूजिशियन, भगवान इनसे जुड़े म्यूजिशियन का भला करे। ये अपने आप को टैग या मेंशन नहीं करते, लेकिन अपनी लो लाइफ की मानसिकता बखूबी दर्शाते हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
जब एक सोशल मीडिया यूज़र ने भारत में गोरे रंग के लिए लोगों के जुनून की ओर इशारा किया, तो देवोलीना ने उन्हें सही करते हुए कहा, "सभी नहीं, लेकिन अशिक्षित लोग हमेशा इसके प्रति जुनूनी होते हैं और इससे चिपके रहते हैं... जिंदगी में हमेशा निराश रहते हैं, इसलिए वे वही करते हैं जो उन्हें सबसे अच्छा आता है... नफरत और नेगेटिविटी फैलाना।"
पिछले साल देवोलीना बनीं मां
देवोलीना भट्टाचार्जी और शहनवाज़ शेख पिछले साल माता-पिता बने। एक्ट्रेस ने 18 दिसंबर को अपने पति के साथ अपने नन्हे से बेटे का स्वागत किया। देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट करके इस खुशी को फैंस के साथ बांटा। नोट में लिखा था, "हमारे नन्हे मेहमान के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। खुश माता-पिता देवोलीना और शहनवाज। नमस्ते दुनिया! हमारा नन्हा फरिश्ता आ गया है।" देवोलीना और शहनवाज की शादी 2022 में हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।