'द केरल स्टोरी' पर देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा- 'मेरे पति मुस्लिम हैं, उन्हें तो ये धर्म के खिलाफ नहीं लगी'
Devoleena Bhattacharjee On The kerala Story देशभर में फिल्म द केरल स्टोरी पर मचे बवाल के बाद अब टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनके पति मुस्लिम हैं और उन्हें ये धर्म के खिलाफ नहीं लगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्विटर पर एक पोस्ट का जवाब दिया है। इस पोस्ट में एक महिला की कहानी बताई गई थी, जिसमें बताया गया कि कैसे कथित तौर पर 'द केरला स्टोरी' देखने के बाद एक लड़की ने अपने मुस्लिम ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया। ये फिल्म पहले ही देशभर में विवाद का विषय बनी हुई। अब देवोलीना ने फिल्म पर अपने विचार शेयर किए और खुलासा किया कि उन्होंने इसे अपने पति शानवाज शेख के साथ देखा है।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने किया द केरल स्टोरी को सपोर्ट
देवोलीना भट्टाचार्जी ने लिखा, “हमेशा ऐसा नहीं होता है। मेरे पति मुस्लिम हैं और मेरे साथ फिल्म देखने आए और उन्होंने इसकी सराहना की। उन्होंने इसे न तो अपराध के रूप में लिया और न ही उन्हें लगा कि यह उनके धर्म के खिलाफ है। मुझे लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए।" पोस्ट के साथ देवो ने हैशटैग 'द केरल स्टोरी' का इस्तेमाल किया।
ट्वीट का दिया जवाब
एक्ट्रेस ने एक पोस्ट का जवाब दिया जिसमें लिखा था, “मेरे सहकर्मी की दोस्त निधि का अफेयर था। उसने लापरवाही से अपने ब्वॉयफ्रेंड से केरल स्टोरी देखने को कहा। उसने न केवल मना किया बल्कि उसके साथ दुर्व्यवहार भी किया और उस पर इस्लामोफोबिक होने का आरोप लगाया।
फिल्म देखने के बाद लड़की ने ब्वॉयफ्रेंड संग किया ब्रेकअप
वह डर गई और अपने बीएफ से पूछा कि वह इतना असभ्य क्यों है और जब वह एक मुस्लिम को डेट कर रही है तो वह इस्लामोफोबिक कैसे हो सकती है। उसके ब्वॉयफ्रेंड ने जवाब दिया कि अगर वह इस्लामोफोबिक नहीं है, तो उसे इस्लाम अपना लेना चाहिए और उससे शादी कर लेनी चाहिए।"
एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
"निधि सहमत थी, लेकिन वह अभी भी फिल्म देखना चाहती थी। तो, वह मेरे दोस्त के साथ फिल्म देखने चली गई। फिल्म के ठीक बाद, उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन किया और ब्रेकअप कर लिया। केरल की कहानी का समाज पर यहीं प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए वे फिल्म पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं। हर कोई जाग रहा है ”।
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने पिछले साल दिसंबर में अपने जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी की थी। देवो को 2012-17 में साथ निभाना साथिया में गोपी बहू की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।