Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story: निगेटिव रोल निभाने वाली 'आसिफा' का आगरा से खास रिश्ता, सोनिया के अभिनय की हो रही तारीफ

    The Kerala Story फिल्म में आगरा की सोनिया के अभिनय की प्रशंसा। शहर के सिपकिंस स्कूल से पढ़ी हैं सोनिया। सोनिया ने फिल्मों में पहचान बनाने से पहले टेलीविजन पर जमकर काम किया है। जयपुर हाउस की रहने वाली सोनिया रमेश बलानी की बेटी हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek SaxenaUpdated: Mon, 08 May 2023 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    बालीवुड फिल्म द केरल स्टाेरी में ताजनगरी की सोनिया ने आसिफा का किरदार निभाया है। सौ. इंटरनेट मीडिया

    आगरा, जागरण संवाददाता। लव जिहाद विषय पर बनी बालीवुड फिल्म द केरल स्टोरी सुर्खियां बटोर रही है। इस फिल्म को पहले ही दिन सिनेमाहाल पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। युवा फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब पहुंच रहे हैं। बाक्स आफिस पर भी फिल्म की जबरदस्त कमाई हो रही है। वहीं आगरा शहर में भी इस फिल्म की चर्चा है। वजह खास है क्योंकि ताजनगरी की एक बेटी ने फिल्म में आसिफा का किरदार निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगेटिव किरदार निभाने वाली आसिफा

    फिल्म में नकारात्मक भूमिका में आसिफा का किरदार निभा रही सोनिया बलानी जयपुर हाउस की रहने वाली हैं। फिल्म में अपने दमदार एक्टिंग की वजह से वह चर्चा में हैं। उन्होंने फिल्म में एक ऐसी मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया है जिसने अपनी तीन सहेलियों का मतांतरण कराया। इस वजह से उन तीनों की जिंदगी खराब हो गई।

    2015 से कर रही हैं काम

    सोनिया जयपुर हाउस निवासी राजा बलानी की बेटी हैं। सोनिया 2015 से एक्टिंग की दुनिया में काम रही हैं। उन्होंने कई सीरियल में दमदार किरदार निभाए हैं जिसमें डिटेक्टिव दीदी, बड़े अच्छे लगते हो, तू मेरा हीरो, तुम बिन, लाल इश्क आदि शामिल हैं। उनकी पढ़ाई आगरा के ही स्कूल में हुई है। सोनिया आशुतोष राणा के साथ एक वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं।