Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story सुन बेटी के लिए परिवार परेशान, भाई बेचैन- 'बुर्का पहनाकर गलत हाथों में न पहुंचा दें बहन'

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 10 May 2023 08:30 AM (IST)

    मैनपुरी में एक लड़की को सोशल मीडिया के जरिए प्रेम जाल में फंसा लिया गया। मां को पहले दी थी धमकी घर पर ताला डाल परिवार फरार हो चुका है। पुलिस का दावा है कि परिवार फरार है लेकिन आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    Hero Image
    The Kerala Story सुनकर मैनपुरी में परिवार को सताई बेटी की चिंता।

    मैनपुरी, जागरण टीम। बहुचर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने एक भाई को बेचैन कर दिया। उसे लगने लगा कि सोहेल कहीं 12 दिन पहले उसकी अगवा की गई बहन को बुर्का पहनाकर गलत हाथों में न पहुंचा दे। ऐसा हो गया तो, बहन की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। वह सोमवार को परिवार के साथ थाने पहुंचा और सोहेल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अब आरोपित की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान परिवार की बेटी को बहकाया

    घटना कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ले की है। एक किसान परिवार की 17 वर्षीय बेटी का महमूद नगर के रहने वाले दुपहिया वाहन मैकेनिक मुहम्मद सोहेल से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क हुआ। सोहेल ने उसे बातों के जाल में फंसाना शुरू कर दिया। परिवार को भनक नहीं लग सकी। किशोरी के भाई के अनुसार सोहेल ने 15 दिन पहले उसकी मां को फोन किया। बोला, अपनी बेटी को बिना विरोध के उसके हवाले कर दें। ऐसा नहीं किया तो, उसे अगवा कर ले जाएगा।

    26 अप्रैल को घर से गायब थी किशोरी

    घबराई मां परिवार के सदस्यों को बताया पर किसी अन्य ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। 26 अप्रैल को किशोरी का भाई और मां खेत से लौटे तो वह गायब थी। आशंका पर महमूद नगर जाकर पता किया तो, सोहेल भी गायब था। उसके परिवार वाले भी घर पर ताला डालकर जा चुके थे। बदनामी के डर से भाई पुलिस के पास नहीं गया और बहन की तलाश में भटकता रहा।

    पड़ोसी ने सुनाई फिल्म की कहानी

    सोमवार को किशोरी के भाई को एक दोस्त ने द केरल स्टोरी फिल्म की कहानी सुनाई। उसे बताया कि फिल्म में किस तरह हिंदू लड़कियों को बहकाते हैं और फिर हिजाब पहनने को प्रेरित किया जाता है। अंत में आतंकियों के हवाले कर देते हैं। कहानी सुन पूरा परिवार परेशान हो उठा। सीधे कोतवाली पहुंचा और भगा ले जाने का अभियोग पंजीकृत कराया है। किशोरी के भाई का कहना है कि उसे डर है कि उसकी बहन का मतांतरण कराकर कहीं बेच न दिया जाए।

    घर से नकदी और जेवरात भी हैं गायब परिवार का कहना है कि किशोरी के गायब होने के बाद बाक्स में रखे डेढ़ लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये से अधिक के जेवरात भी गायब हैं।

    जल्द दोनों को बरामद कर लेगी

    पुलिस इंस्पेक्टर कोतवाली प्रदीप सेंगर ने बताया कि किशोरी को भगाने के आरोपित का परिवार भी गायब है। उसकी तलाश में सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।