Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्वालियर में Tanya Mittal का इतना आलीशान महल? घर का वीडियो देख शॉक हुए लोग, बोले- 'खाने वाली लिफ्ट...'

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 10:18 AM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने दावा किया थाा कि उनका ग्वालियर में 7 स्टार होटल से भी ज्यादा आलीशान घर है और उनके घर के किचन में लिफ्ट भी है। अब तान्या के घर का वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    तान्या मित्तल के हाउस वीडियो का सच आया सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में नजर आ रहीं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपनी रईसी झाड़ने के लिए जानी जाती हैं। जब से वह शो में आई हैं, तभी से वह कभी 150 बॉडीगार्ड रखने की बात कहती हैं तो कभी लिफ्ट में किचन होने और अपने घर को 7 स्टार होटल से भी बेस्ट बताती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तान्या मित्तल ने जब से अपनी शाही जिंदगी को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर बात की है, तभी से वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। इस बीच उनके फैन पेज से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि क्लिप में दिख रहा आलीशान घर उनका है। यह वीडियो देख लोग हैरान हो गए।  

    तान्या मित्तल के घर का वीडियो वायरल?

    अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं तान्या मित्तल लोगों की नजरों में हैं। उनका हर बयान मीम और ट्रोलिंग का कारण बन जाता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आलीशान घर का वीडियो वायरल हो रहा था और दावा किया जा रहा था कि यह तान्या का ग्वालियर वाला घर है। लग्जरी घर के बाहर से लेकर अंदर तक के नजारे देख किसी के भी होश उड़ जाए। 

    यह भी पढ़ें- 'ये हमारे परिवार के लिए...', परेशान होकर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट Tanya Mittal के माता-पिता ने जारी किया बयान?

    Photo Credit- X

    तान्या मित्तल के घर का ये है सच

    जैसे ही वीडियो सामने आया, लोग इसे PR स्टंट बताकर इसे झूठ बताने लगे। एक यूजर ने कहा, "हे भगवान। झूठ बोलने की भी हद्द है। ये रॉयल पैलेस है। मतलब कुछ भी और लोग विश्वास भी कर रहे हैं।" एक ने कहा, "बिल्कुल झूठ।" कुछ लोग बता रहे हैं कि यह महल वास्तव में पाकिस्तान में मौजूद है क्योंकि उन्होंने एक पाकिस्तानी रियल स्टेट के वीडियो में इस घर को देखा था। कुछ लोगों का कहना है कि वे ग्वालियर से हैं और इस तरह का घर वहां मौजूद नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tanya Mittal Fanpage 🦋 (@tanyamittaal19)

    वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फेक है। कुछ यूजर्स मजाक में बोल रहे हैं कि घर में खाने वाली लिफ्ट नहीं दिखी। यह क्लिप पाकिस्तान के इस्लामाबाद के गुलबर्ग ग्रीन्स में स्थित एक शाही हवेली की है।

    यह भी पढ़ें- Tanya Mittal को दो बार प्यार में मिला धोखा, Bigg Boss 19 में ब्रेकअप पर छलका दर्द, कहा- 'मेरा इस्तेमाल...'

    comedy show banner
    comedy show banner