'ये हमारे परिवार के लिए...', परेशान होकर बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट Tanya Mittal के माता-पिता ने जारी किया बयान?
तान्या मित्तल बिग बॉस सीजन 19 की ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने पहले ही दिन से ऑडियंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपने घर से जुड़ी कई ऐसी बातें की जिन्हें सुनने के बाद उन्हें कई लोगों ने ट्रोल किया। अब इन सभी ट्रोल्स और एक्स ब्वॉयफ्रेंड बलराज सिंह को जवाब देते हुए उनके माता-पिता ने बयान जारी किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 अपने पहले हफ्ते से ही चर्चा में हैं और फिलहाल इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट तान्या मित्तल (Tanya Mittal)हैं। पहले कुछ दिनों में तान्या की पर्सनैलिटी घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी इरिटेटिंग लगी, लेकिन अब वह कहीं न कहीं ऑडियंस के दिलों में अपनी जगह बना रही हैं।
एक तरफ जहां जीशान कादरी से लेकर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड बलराज साहनी तान्या मित्तल पर कीचड़ उछालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के माता-पिता ने बयान जारी करते हुए बताया कि वह कितना ज्यादा परेशान हैं। तान्या के पैरेंट ने अपने स्टेटमेंट में दुख व्यक्त करते हुए अब ट्रोल्स से लेकर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड बलराज साहनी को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
तान्या के पैरेंट ने कहा-हम हाथ जोड़ते हैं
2.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सबका दिल जीतने वालीं तान्या मित्तल के माता-पिता ने स्टेटमेंट जारी करते हुए बेटी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा, "इस वक्त हम मन में जो मिक्स इमोशंस चल रहे हैं, उन्हें एक्सप्लेन नहीं कर सकते। हम अपनी तान्या को देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में देख रहे हैं। एक पैरेंट होने के नाते हमारे लिए इससे गर्व का कोई पल नहीं हो सकता की हमारी बेटी लोगों का दिल जीत रही है, लेकिन इस वक्त हमारी बेटी को जिस तरह से नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है, वह भी हर्ट कर रहा है"।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: नए कैप्टन के खिलाफ इस कंटेस्टेंट ने खोला मोर्चा, कुनिका के बाद ये भी कर देगा रिजाइन?
उन्होंने इस स्टेटमेंट में आगे लिखा, "वह लोग उसके बारे में इतनी क्रूरता से बात कर रहे हैं, जो उसके दिल को समझते भी नहीं हैं"। तान्या के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पर निशाना साधते हुए उनके पैरेंट ने कहा, "जो भी उन पर सवाल उठा रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं, हम उनसे यही दरख्वास्त करना चाहेंगे की जब तक उसकी जर्नी खत्म नहीं हो जाती, बस तब तक कोई भी जजमेंट पास करने से पहले इंतजार करें"।
ऐसे नेशनल टीवी पर हमारी बेटी की धज्जियां उड़ाई गईं
उन्होंने आगे लिखा, "आपकी रील्स और आरोप शायद आपको अटेंशन दिलवा देंगे, लेकिन वह ऐसे घाव छोड़ेंगे, जो हमेशा रह जाएंगे। हम हाथ जोड़कर आपसे ये विनती करते हैं, उसके परिवार को इन चीजों से बाहर रखें, ये हमारे परिवार के लिए बहुत ही मुश्किल है। हमने कभी नहीं सोचा था जिस बेटी को हमने इतने प्यार से पाला पोसा है, उसको पब्लिक स्टेज पर नेगेटिविटी के साथ इस तरह सवालों के घेरे में खड़ा किया जाएगा"।
अपने स्टेटमेंट को खत्म करते हुए उनके पैरेंट ने लिखा, "हम अपनी तान्या के साथ हमेशा खड़े हुए हैं पूरे प्यार और विश्वास के साथ। हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं, तुम हमेशा ऐसे ही मजबूत रहना और बॉस की तरह आगे बढ़ना"। आपको बता दें कि इस हफ्ते तान्या घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।