Bigg Boss 19: नए कैप्टन के खिलाफ इस कंटेस्टेंट ने खोला मोर्चा, कुनिका के बाद ये भी कर देगा रिजाइन?
बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता काफी गरमा गर्मी के साथ शुरू हुआ है। बीते दिन घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ जिसमें सभी घरवाले एक-दूसरे को स्टूल से गिराते दिखाई दिए। इस आनन फानन में कई कंटेस्टेंट्स जख्मी भी हो गए। घर को नया कैप्टन तो मिल गया लेकिन उसके खिलाफ अब घर के एक सदस्य ने मोर्चा खोल दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस सीजन 19 की इस बार की थीम 'राजनीति' है, जिसमें पहले ही दिन ये कह दिया गया था कि इस बार उनकी लड़ाई में कोई टांग नहीं अड़ाएगा। इस बार नॉमिनेशन हो या फिर कैप्टेंसी शो में घरवालों की सरकार होगी।
पहले हफ्ते में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने बायस्ड होकर कुनिका सदानंद के हाथ में घर की कैप्टेंसी सौंपी, लेकिन बिग बॉस के कंटेस्टेंट की राजनीति के आगे उन्होंने घुटने टेक दिए और दो ही दिन में अपने पद से रिजाइन कर दिया। उनके बाद अब दूसरे हफ्ते में फिर से कैप्टेंसी टास्क खेला गया और घर को एक और नया कैप्टन मिला। हालांकि, दूसरे हफ्ते में भी कैप्टन के लिए घर चलाना आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि एक सदस्य ने अभी से उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कौन बना है घर का नया कैप्टन चलिए जानते हैं:
टास्क जीतकर ये कंटेस्टेंट बना नया कैप्टन
बिग बॉस 19 के घर में हाल ही में कैप्टेंसी टास्क खेला गया, जहां घर वालों अपनी या हाउस से जुड़ी कोई चीज कुर्बान करनी थी। पहले राउंड में दो सेब देकर बसीर अली जहां कैप्टेंसी के दावेदार बने, तो वहीं दूसरे राउंड में अभिषेक ने कैप्टन बनने के लिए अपना बेड ही दे दिया। जब तीसरा राउंड आया तो बिग बॉस ने घरवालों से जिम मांग लिया, सभी ने डिसाइड किया कि वह नहीं दौड़ेंगे। हालांकि, सभी को धोखा देकर नेहल और आवेज राउंड में दौड़ पड़े।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: बदल रहा है बिग बॉस के घर का मौसम, 'वड़ा पाव' की बातों से शुरू हुई प्यार की कहानी?
जब बिग बॉस ने उनसे पूछा कि क्या वह जिम कुर्बान करने को तैयार हैं, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया। बिग बॉस ने गुस्से में आकर कैप्टेंसी के लिए सिर्फ दो दावेदार ही रखे जिसमें एक बसीर अली और दूसरे अभिषेक बजाज थे। दोनों के बीच एक टास्क खेला गया, जहां उन्हें स्टूल्स पर ज्यादा से ज्यादा रस्सी कनेक्ट करते हुए बांधनी थीं। काफी धक्का-मुक्की के बाद बसीर अली ये टास्क जीत गए और घर के नए कैप्टन बन गए।
Photo Credit- Instagram
इस कंटेस्टेंट ने खोला बसीर अली के खिलाफ मोर्चा
बसीर अली को अधिकतर घरवालों का सपोर्ट मिला। हालांकि, कुनिका सदानंद के कैप्टेंसी में शांति से काम करने वाले अभिषेक बजाज ने ये साफ कर दिया कि वह बसीर की कैप्टेंसी में कोई नभी काम नहीं करेंगे। आपको बता दें कि पहले ही हफ्ते से बजाज के बिहेवियर की वजह से उनके खिलाफ कई कंटेस्टेंट खड़े नजर आ रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
अब ये पूरा हफ्ता बसीर अली को कैप्टन बनकर ये घर चलाना है, ऐसे में देखना ये है कि अभिषेक बजाज की जिद के आगे क्या वह पूरे हफ्ते अच्छे से घर चला पाते हैं या फिर कुनिका की तरह ही 2 दिन के अंदर रिजाइन कर देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।